ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check: रेप की कोशिश का आरोपी ये शख्स मुस्लिम नहीं

Fake News: उत्तर प्रदेश के मेरठ की इस घटना से जुड़ी एफआईआर के मुताबिक आरोपी का नाम मोहित सैनी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक शख्स की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें शख्स के कटे हुए जख्मी होंठ दिख रहे हैं. फोटो को सांप्रदायिक एंगल (Communal Angle) से शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मोहम्मद इसरार नाम के एक शख्स ने एक महिला का रेप करने की कोशिश करते समय उसे जबरन किस करने की कोशिश की, तो महिला ने उसका होंठ काट लिया.

(वॉर्निंग: फोटो से जुड़े लिंक विचलित कर सकते हैं. इसलिए रीडर्स को स्वविवेक का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.)

Fake News: उत्तर प्रदेश के मेरठ की इस घटना से जुड़ी एफआईआर के मुताबिक आरोपी का नाम मोहित सैनी है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: फोटो में दिख रहे शख्स का नाम मोहित सैनी है, जो उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला है. मोहित पर 4 फरवरी 2023 को यूपी के दौराला में एक महिला से रेप की कोशिश का आरोप है.

  • मोहित सैनी को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 354 (B) (महिला पर हमला या आपराधिक तौर पर बल प्रयोग) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

  • मामले से जुड़ी एफआईआर में शख्स की पहचान मोहित सैनी के तौर पर की गई है. दौराला सीओ अभिषेक कुमार पटेल ने द क्विंट से बातचीत में घटना में किसी भी तरह के सांप्रदायिक एंगल से इनकार किया है.

0

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया.

  • इससे हमें Dainik Bhaskar पर पब्लिश एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल फोटो का इस्तेमाल किया गया था.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी का नाम मोहित सैनी है. साथ ही ये भी बताया गया था कि आरोपी ने एक महिला का रेप करने की कोशिश की. और महिला ने आरोपी का होंठ काट लिया.

Fake News: उत्तर प्रदेश के मेरठ की इस घटना से जुड़ी एफआईआर के मुताबिक आरोपी का नाम मोहित सैनी है.

इस रिपोर्ट में आरोपी की पहचान मोहित सैनी के रूप में की गई है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Dainik Bhaskar)

क्या है एफआईआर में?: द क्विंट के पास इस मामले से जुड़ी एफआईआर कॉपी है.

  • ये एफआईआर 4 फरवरी 2023 को यूपी के मेरठ जिले के दौराला पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी. इसमें भी आरोपी का नाम मोहित सैनी बताया गया है.

  • एफआईआर के मुताबिक, सैनी पर आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 354(B) (महिला पर हमला करना या आपराधिक बल प्रयोग), और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस का क्या है कहना?: द क्विंट ने सर्किल ऑफिसर (CO) अभिषेक कुमार पटेल से संपर्क किया, जिन्होंने मामले में सांप्रदायिक एंगल होने से इनकार कर दिया.

उन्होंने आरोपी के नाम की पुष्टि करते हुए कहा, ''इस मामले में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है. ये घटना पिछले शनिवार (4 फरवरी) की है.

निष्कर्ष: रेप करने की कोशिश करने वाले आरोपी की फोटो झूठे सांप्रदायिक एंगल से शेयर की जा रही है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×