ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवराज सिंह चौहान ने नहीं की अपने टीचर पर अपमानजनक टिप्पणी, अधूरा है वीडियो

राहुल गांधी के बाद अब मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान का भी आधा-अधूरा वीडियो गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एमपी कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें शिवराज को ये कहते सुना जा सकता है कि जब वो अपने गुरू से मिलते थे तो उनके "सिर पर पैर रख देते थे".

पड़ताल में हमने पाया कि शिवराज सिंह चौहान की जुबान फिसली थी, हालांकि उन्होंने तुरंत गलती सुधारते हुए बोला था कि वो 'अपने गुरू के पैरों में सिर रखते थे.' लेकिन उनके वीडियो का सिर्फ वही हिस्सा भ्रामक दावे से वायरल है, जहां उनसे गलती हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ये दावा भी बिल्कुल वैसा ही है जैसा हाल में ही राहुल गांधी के एक वीडियो को लेकर किया गया है. राहुल गांधी का एक अधूरा वीडियो इस दावे से शेयर हो रहा था कि उन्होंने आटे की कीमत किलो की बजाए लीटर में बताई. में सामने आया कि राहुल गांधी की जुबान फिसली थी और उन्होंने गलती से आटे की कीमत किलो में बताने की बजाय लीटर में बता दी थी, उसके बाद उन्होंने गलती सुधारकर तुरंत 'किलो' बोला था.

दावा

वीडियो मध्यप्रदेश कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने शेयर कर कैप्शन में लिखा, ''मामाजी शिक्षकों के बीच आप यह क्या कह गये….?''

वीडियो में शिवराज को ये कहते सुना जा सकता है, 'जैसे मैंने बताया कि मैं जैत में सरकारी स्कूल में पढ़ा, भोपाल में भी सरकारी स्कूल में ही पढ़ा. हमारे गुरुजी आज भी वो हैं, श्रद्धेय रतनचंद जैन. मैं जाता था उनके सिर पर हम सभी पैर रखते, उनके सिर पर हम'

स्टोरी लिखते समय तक वीडियो को 24,000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

वीडियो को कई यूजर्स ने ऐसे ही दावों के साथ शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वीडियो को ध्यान से देखा. वीडियो में शिवराज सिंह चौहान शिक्षकों से संबंधित बात करते हुए अपनी पढ़ाई की बात कर रहे हैं. यहां से अंदाजा लगाकर हमने जरूरी कीवर्ड की मदद से सर्च किया. हमें 4 सितंबर की कई खबरें मिलीं, जिनमें बताया गया था कि शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर शिक्षकों की ट्रेनिंग के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए संबोधित भी किया था.

हमने एमपी सीएम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जाकर संबंधित वीडियो चेक किया. हमें 4 सितंबर 2022 का एक वीडियो मिला.

इस वीडियो के 41 मिनट 13वें सेकेंड से वायरल हिस्से को देखा जा सकता है. जिसमें शिवराज कहते हैं, ''जैसे मैंने बताया कि मैं जैत में सरकारी स्कूल में पढ़ा, भोपाल में भी सरकारी स्कूल में ही पढ़ा. हमारे गुरुजी आज भी वो हैं, श्रद्धेय रतनचंद जैन. मैं जाता था उनके सिर पर हम सभी पैर रखते, उनके सिर पर हम...सदैव ही उनका आशीर्वाद लेने के लिए हम अपने सिर को उनके पैरों पर सदैव रखते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ये बात सच है कि उन्होंने 'उनके सिर पर हम सदैव पैर रखते बोल रहे हैं', लेकिन वीडियो के 41मिनट 39वें सेकेंड पर ही वो अपनी गलती सुधारते हुए बोलते हैं कि हम अपना सिर उनके पैरों पर रखते थे.

लेकिन जहां पर शिवराज सिंह चौहान अपनी गलती सुधार रहे हैं, उसके तुरंत पहले तक का वीडियो ही शेयर किया जा रहा है. मतलब साफ है कि शिवराज सिंह चौहान का अधूरा वीडियो गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×