रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के एक फेक ट्विटर अकाउंट से किया गया ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 20 जून को किए गए इस ट्वीट में लिखा है कि वो बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को जियो के ऐड से हटा रहे हैं.
ये अकाउंट फेक है और इस ट्वीट में ही इसके गलत होने के कई संकेत मिलते हैं. इसके अलावा, इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने कंफर्म किया है कि अकाउंट फेक है और अंबानी ट्विटर पर नहीं हैं.
दावा
‘@Realmukeshamban’ के नाम से किए गए इस ट्वीट पर, ये आर्टिकल लिखे जाने तक 50 हजार लाइक्स और 10 हजार रीट्वीट्स आ चुके थे.
हमने देखा कि इसी तरह का दावा मुकेश अंबानी के दूसरे फेक ट्विटर अकाउंट्स से भी किया गया है. ट्वीट में लिखा है, "मैं अपनी Jio सिम के एड से शाहरुख खान को निकाल रहा हूँ। आपकी क्या राय है बताईये!!"
हमें जांच में क्या मिला?
सबसे पहले जिसपर ध्यान जाता है, वो ये कि ये अनवेरिफाइड अकाउंट है. इस ट्विटर हैंडल पर 'ब्लू टिक' नहीं है. दूसरा, इस हैंडल का नाम '@Realmukeshamban' है, जिसमें 'Ambani' की स्पेलिंग गलत लिखी गई है.
इसके अलावा, जब हम इस अकाउंट्स के ट्वीट्स देख रहे थे, तो हमने पाया कि इस अकाउंट से सोनू निगम और कंगना रनौत के अनवेरिफाइड अकाउंट से ट्वीट्स की रीट्वीट किया गया है.
इन दोनों अकाउंट्स से ट्वीट में शाहरुख खान को जियो के ऐड से निकालने की बात कही गई है.
इस अकाउंट के बायो में लिखा है: "ये अकाउंट मुकेश अंबानी की मीडिया पैनल टीम हैंडल कर रही है."
अकाउंट की लोकेशन नई दिल्ली आ रही है, वहीं, मुकेश अंबानी मुंबई में रहते हैं.
मामले से जुड़े एक सूत्र ने क्विंट को बताया, "ये ट्विटर अकाउंट फेक है. न ही मुकेश अंबानी और न ही उनके परिवार में किसी शख्स का ट्विटर अकाउंट है."
आप हमारी सभी फैक्ट-चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)