ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैसूर: अपूर्वा मर्डर केस का आरोपी 'आशिक' नहीं आशीष है, लव जिहाद का एंगल गलत

सोशल मीडिया के साथ न्यूज रिपोर्ट्स में भी मामले को लव जिहाद का रंग देने के लिए आरोपी नाम आशीष की जगह आशिक बताया गया

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया के साथ कई न्यूज रिपोर्ट्स में मैसूर में अपूर्वा मर्डर केस में आरोपी का नाम 'आशिक' बताकर मामले को लव जिहाद (Love Jihad) एंगल दिया गया. हालांकि, क्विंट की वेबकूफ टीम ने जब इस दावे की पड़ताल की तो सामने आया कि मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

असल में आरोपी का नाम आशीष है. हमने अपूर्वा के परिवार से भी संपर्क किया, उन्होंने हमें बताया कि आरोपी हिंदू समुदाय का है और वो कुछ महीने पहले ही उससे अपूर्वा के दोस्त के रूप में मिले थे. परिवार ने बताया कि उन्हें इस घटना के बारे में कुछ भी नहीं पता था.

देवराजा थाने में इस मामले की FIR दर्ज हुई है. FIR देखने पर पुष्टि हुई कि आरोपी का नाम आशीष ही है. मैसूर के डीसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रदीप गुंटी ने भी क्विंट को बताया कि मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट्स और न्यूज रिपोर्ट्स में एक युवती और एक युवक की फोटो है. और दावा किया जा रहा है कि अपूर्वा नाम की युवती का आशिक नाम के शख्स ने कत्ल कर दिया. दावे को लव जिहाद एंगल से शेयर किया जा रहा है.

सोशल मीडिया के साथ न्यूज रिपोर्ट्स में भी मामले को लव जिहाद का रंग देने के लिए आरोपी नाम आशीष की जगह आशिक बताया गया

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर फोटो इसी दावे के साथ वायरल है. अर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं. इसके अलावा Asianet Kannada, Hindu Post और Mysore News की न्यूज रिपोर्ट्स में आरोपी का नाम आशिक ही बताया गया है.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया ? 

जिन रिपोर्ट्स में अपूर्वा मर्डर केस के आरोपी का नाम आशिक बताया गया था, वहां जिक्र था कि मैसूर के देवराजा पुलिस थाने में ये मामला दर्ज किया गया है. हमने सबसे पहले इस मामले को लेकर दर्ज FIR देखी.

FIR देखने पर पता चला कि मामला 1 सितंबर को दर्ज हुआ है. यहां युवती का नाम अपूर्वा और आरोपी का नाम आशीष बताया गया है न कि आशिक.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके बाद हमने अपूर्वा के पिता रवीश शेट्टी से भी संपर्क किया. जिन्होंने हमें बताया कि अपूर्वा की हत्या का आरोपी आशीष ही है.

''लड़का हिंदू समुदाय से ही है और वोक्कालिगा कम्युनिटी से आता है. कुछ दिन पहले हम उससे मिले थे जब उसने खुद को अपूर्वा का दोस्त बताया था. इस घटना के बारे में हमें कुछ नहीं पता था, जब तक पुलिस ने हमें नहीं बताया. अब यही उम्मीद है कि जांच जल्द ही पूरी हो जाए और अपूर्वा को इंसाफ मिले.''
रवीश शेट्टी, अपूर्वा के पिता
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके बाद मामले से जोड़कर जो तस्वीरें शेयर हो रही हैं वो सही हैं या नहीं. इसकी पुष्टि के लिए हमने मैसूर DCP प्रदीप गुंटी से संपर्क किया.

मैसूर डीसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रदीप गुंटी ने क्विंट को बताया कि सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं वो सचमुच अपूर्वा और आशीष की ही हैं. लेकिन, इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

मतलब साफ है, सोशल मीडिया और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में मैसूर में हुए अपूर्वा मर्डर केस से जुड़ी जानकारी को लव जिहाद के गलत एंगल के साथ शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×