ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check : टोपी पहने दिख रहे पीएम मोदी की ये फोटो असली नहीं

अरबी अकादमी का उद्घाटन करने गए Narendra Modi की फोटो को एडिट कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की एक फोटो वायरल है, जिसमें वो टोपी पहने दिख रहे हैं. फोटो को सोशल मीडिया पर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ''मोदी-उद्दीन'' कहकर शेयर किया जा रहा है.

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां और यहां देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है ? ... फोटो को एडिट कर पीएम मोदी के सिर पर टोपी को जोड़ा गया है.

  • ओरिजनल फोटो हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से हुए ट्वीट में मिली.

  • फोटो में पीएम मोदी मुंबई स्थित अरबी अकादमी अलजामिया-तुस-सैफिया कैंपस का उद्घाटन करते दिख रहे हैं. ये उद्घाटन 10 फरवरी 2023 को हुआ था.

  • फोटो में पीएम मोदी बिना टोपी के खड़े देखे जा सकते हैं. (नोट : फोटो का एडिटेड और असली वर्जन देखने के लिए स्लाइडर को चलाएं)

प्रधानमंत्री द्वारा अकादमी के उद्घाटन की यही फोटो टाइम्स ऑफ इंडिया के आर्टिकल में भी हमें मिली.

पड़ताल का निष्कर्ष : महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित अरबी अकादमी के उद्घाटन के लिए गए पीएम मोदी की फोटो को एडिट कर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने टोपी पहनी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×