ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: नवरात्रि में मीट की बिक्री पर योगी सरकार ने नहीं लगाया बैन, गलत है यह दावा

वीडियो अप्रैल 2022 का है.जिसमें गाजियाबाद में मीट बैन पर बात करते देखा जा सकता है.इस बैन को जल्द ही हटा दिया गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक शख्स मुस्लिम समाज के लोगों से रमजान के दौरान मीट की बिक्री पर बैन को लेकर सवाल पूछ रहा है.

क्या है दावा?: इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) ने हाल ही में मीट की बिक्री में बैन की घोषणा की है.

वीडियो अप्रैल 2022 का है.जिसमें गाजियाबाद में मीट बैन पर बात करते देखा जा सकता है.इस बैन को जल्द ही हटा दिया गया था.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: कई वीडियो को एडिटिंग की मदद से जोड़ा गया है.

  • वायरल इंटरव्यू की ओरिजनल क्लिप अप्रैल 2022 की है. तब गाजियाबद नगर निगम ने 2 अप्रैल से 10 अप्रैल 2022 तक मीट की बिक्री पर बैन लगाने की घोषणा की थी.

  • ये बैन 2022 के चैत्र नवरात्रि के दौरान लगाया गया था. हालांकि, इसे बाद में वापस ले लिया गया.

  • इस साल ऐसा कोई भी आदेश या अधिसूचना जारी नहीं की गई है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमें इंटरव्यू लेने वाले शख्स के हाथ में जो माइक है, उसमें "Headlines India" लिखा हुआ दिखा.

वीडियो अप्रैल 2022 का है.जिसमें गाजियाबाद में मीट बैन पर बात करते देखा जा सकता है.इस बैन को जल्द ही हटा दिया गया था.

माइक पर "Headlines India" लिखा देखा जा सकता है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Altered by The Quint)

यहां से क्लू लेकर, हमने कीवर्ड सर्च किया. इससे हमें एक फेसबुक पेज पर इंटरव्यू का ओरिजनल वर्जन मिला.

  • 5 अप्रैल 2022 को अपलोड किए गए इस वीडियो का टाइटल था, ''रमजान में मीट की दुकान बंद होने के बाद देखिए मस्जिद से बाहर निकले मुस्लिम क्या बोले''.

0
  • वीडियो के 1 मिनट 15वें सेकेंड से वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है.

  • एक शख्स को ये कहते सुना जा सकता है कि ये अच्छा कदम है और त्योहारों में सभी को सबकी मदद करनी चाहिए.

  • वीडियो में कई अन्य लोगों को भी ये कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्हें बैन से कोई समस्या नहीं है.

किस चीज पर लगाया गया था बैन?: गाजियाबाद में नगर निगम ने चैत्र नवरात्रि के दौरान 2 से 10 अप्रैल 2022 तक मीट की बिक्री पर बैन लगाया था.

  • इसी समय रमजान की भी शुरुआत हुई थी.

  • इसके बाद बैन हटा दिया गया.

  • त्योहार के दौरान मीट की दुकानों के बंद रहने से जुड़े सवाल पर एडिशन चीफ सेक्रेटरी ऑफ इन्फॉर्मेशन नवनीत सहगल ने PTI से कहा था, ''सरकार की ओर से ऐसा कोई भी आदेश नहीं दिया गया है. जिन जिलों से ऐसी खबरें आ रही हैं, उनसे पूछिए कि ये आदेश कहां से आए हैं.

  • हालांकि, कई रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ में मीट विक्रेताओं को पुलिस ने ''किसी भी परेशानी से बचने के लिए'' 9 दिनों तक दुकान बंद रखने के लिए कहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या यूपी सरकार ने जारी किया है ऐसा कोई आदेश?: हमने कीवर्ज सर्च की मदद से सर्च किया लेकिन हमें राज्य सरकार की ओर से जारी ऐसा कोई भी आदेश नहीं मिला. इसके अलावा, न ही हमें कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट मिली.

निष्कर्ष: वायरल इंटरव्यू पुराना है, जिसमें लोगों को अप्रैल 2022 में लगे बैन के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है. इसे बैन को जल्द ही वापस ले लिया गया था.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×