ADVERTISEMENT

नेपाल नहीं, अमेरिका की है जंगल के बीच दुर्घटनाग्रस्त पड़े प्लेन की फोटो

ये फोटो अमेरिका के उत्तरी कैरोलीना में 1983 में हुए प्लेन क्रैश की है

Published
नेपाल नहीं, अमेरिका की है जंगल के बीच दुर्घटनाग्रस्त पड़े प्लेन की फोटो
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

नेपाल (Nepal) के पोखरा में 15 जनवरी को हुए प्लेन क्रैश की बताकर एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. फोटो में एक दुर्घटनाग्रस्त प्लेन जंगल के बीच पड़ा दिख रहा है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं)

ADVERTISEMENT

सच क्या है?: ये फोटो अमेरिका के उत्तरी कैरोलीना में 1983 में हुए प्लेन क्रैश की है, न कि नेपाल में हुए प्लेन क्रैश की.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें यही फोटो Unsplash पर मिली. Getty Images के स्वामित्व वाली इस वेबसाइट में फोटोग्राफी से संबंधित सामग्री रहती है.

  • इस फोटो को 29 जून 2021 को अपलोड किया गया था. लेस्ली क्रॉस ने ये फोटो खींची थी.

  • फोटो की लोकेशन अमेरिका में ब्लू रिज माउंटेन की बताई गई थी.

ये फोटो 2021 की है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Unsplash)

  • इसके अलावा, हमें स्टॉक इमेज वेबसाइट Alamy पर इसी प्लेन की एक और तस्वीर मिली, जो अमेरिका में क्रैश हुआ था.

  • इस तस्वीर का टाइटल था, 'Plane crash site on Browning Knob North Carolina' (अनुवाद- ब्राउनिंग नॉब नॉर्थ कैरोलिना में वो जगह जहां प्लेन क्रैश हुआ था)

  • वायरल फोटो और इस फोटो की तुलना करने पर कई समानताएं देखी जा सकती हैं.

दोनों तस्वीरों के बीच तुलना

(फोटो: Altered by The Quint)

ADVERTISEMENT

अमेरिका में प्लेन क्रैश की पुरानी घटना है ये: फोटो में सेसना 414A चांसलर नाम का एक एयरक्राफ्ट दिख रहा है, जो 24 नवंबर 1983 को क्रैश हुआ था.

  • ये प्लेन क्रैश उत्तरी कैरोलिना में ब्राउनिंग नॉब में हुआ था. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी.

  • ये जगह गूगल मैप्स पर भी देखी जा सकती है.

निष्कर्ष: साफ है कि 40 साल पहले अमेरिका में हुए प्लेन क्रैश की फोटो नेपाल में हाल में हुए प्लेन क्रैश की बताकर शेयर की जा रही है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×