हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Nepal Plane Crash से जोड़कर वायरल 5 गलत दावों का सच यहां है

Nepal में 15 जनवरी को हुए विमान हादसे के बाद कई पुराने विजुअल्स इसी हादसे से जोड़कर गलत दावे से शेयर किए गए.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

नेपाल (Nepal) में काठमांडू से पोखरा जा रहा यति एयरलाइंस का एक प्लेन 15 जनवरी को क्रैश हो गया. इस प्लेन में कुल 72 लोग सवार थे.

नेपाल प्लेन हादसे के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर कई विजुअल्स शेयर किए जाने लगे और उन्हें नेपाल प्लेन हादसे का बताया गया. वेबकूफ टीम ने ऐसे कई दावों की पड़ताल कर सच का पता लगाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेपाल में 10 साल पहले हुए हादसे की फोटो हालिया बताकर वायरल

कई न्यूज वेबसाइट जैसे DNA India, India TodayANIThe Economic TimesMirror Now और India Tv ने इस फोटो को शेयर कर पोखरा के पास हुए विमान हादसे का बताया.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/DNA)

ये फोटो नेपाल में अभी हुए प्लेन क्रैश की नहीं, बल्कि साल 2012 की है. तब नेपाल में काठमांडू में सीता एयर का एक प्लेन क्रैश हुआ था, ये फोटो उसी घटना को दिखाती है.

ये फोटो स्टोरी 28 सितंंबर 2012 को पब्लिश हुई थी.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Reuters)

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाड़ी के सामने गिरकर क्रैश होते प्लेन का ये वीडियो नेपाल का नहीं

इस वायरल वीडियो में एक चलती कार के सामने एक प्लेन जमीन में गिरता और फिर उसमें विस्फोट होते दिख रहा है. इसे नेपाल में हुए हादसे का बताया गया.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

वायरल वीडियो साल 2013 से इंटरनेट पर मौजूद है. तब कई न्यूज वेबसाइट पर ने इस दुर्घटना पर रिपोर्ट छापी थीं.. जिनके मुताबिक, ये घटना अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस की है. जहां 747 अमेरिकी कार्गो दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

यही वीडियो CNN के यूट्यूब हैंडल पर भी शेयर किया गया था.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका की है दुर्घटनाग्रस्त पड़े प्लेन की ये फोटो, नेपाल की नहीं

जंगल के बीच दुर्घटनाग्रस्त पड़े इस प्लेन की फोटो को नेपाल विमान हादसे का बताया गया.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

हमें स्टॉक इमेज वेबसाइट Alamy पर इसी प्लेन की एक और तस्वीर मिली, जो अमेरिका में क्रैश हुआ था, जिसे 7 अक्टूबर 2020 को खींचा गया था. आप दोनों तस्वीरों की तुलना नीचे देख सकते हैं.

दोनों तस्वीरों के बीच तुलना

(फोटो: Altered by The Quint)

असल में फोटो में सेसना 414A चांसलर नाम का एक एयरक्राफ्ट दिख रहा है, जो 24 नवंबर 1983 को क्रैश हुआ था.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूस का पुराना वीडियो नेपाल विमान हादसे का बताकर किया गया शेयर

वीडियो में एक प्लेन क्रैश होता दिख रहा है. पहले हवा में उड़ते प्लेन में आग की लपटें दिखती हैं. उसके बाद उसमें जमीन में गिरने के बाद विस्फोट होते दिखता है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

वायरल वीडियो नेपाल प्लेन क्रैश का नहीं है. ये वीडियो रूस का है और अगस्त 2021 का है. तब रूस में मास्को के पास एक एयरक्राफ्ट टेस्टिंग के दौरान क्रैश हो गया था.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेपाल में 2019 में हुआ विमान हादसा बताया गया हालिया हादसे का

वायरल फोटो में एक क्रैश हुआ प्लेन जमीन में पड़ा दिख रहा है और उसके आसपास कई लोग खड़े दिख रहे हैं. इसे भी नेपाल प्लेन क्रैश का बताकर शेयर किया गया.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

फोटो तो नेपाल की ही है, लेकिन हालिया दुर्घटना की नहीं बल्कि अप्रैल 2019 में हुई एक दुर्घटना की है. तब 3 लोगों को लेकर जा रहा एक प्लेन लुकला एयरपोर्ट में एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया था.

2019 में पब्लिश आर्टिकल

(फोटो: BBC/Altered by The Quint)

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×