नेपाल (Nepal) में काठमांडू से पोखरा जा रहा यति एयरलाइंस का एक प्लेन 15 जनवरी को क्रैश हो गया. इस प्लेन में कुल 72 लोग सवार थे.
नेपाल प्लेन हादसे के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर कई विजुअल्स शेयर किए जाने लगे और उन्हें नेपाल प्लेन हादसे का बताया गया. वेबकूफ टीम ने ऐसे कई दावों की पड़ताल कर सच का पता लगाया.
नेपाल में 10 साल पहले हुए हादसे की फोटो हालिया बताकर वायरल
कई न्यूज वेबसाइट जैसे DNA India, India Today, ANI, The Economic Times, Mirror Now और India Tv ने इस फोटो को शेयर कर पोखरा के पास हुए विमान हादसे का बताया.
ये फोटो नेपाल में अभी हुए प्लेन क्रैश की नहीं, बल्कि साल 2012 की है. तब नेपाल में काठमांडू में सीता एयर का एक प्लेन क्रैश हुआ था, ये फोटो उसी घटना को दिखाती है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
गाड़ी के सामने गिरकर क्रैश होते प्लेन का ये वीडियो नेपाल का नहीं
इस वायरल वीडियो में एक चलती कार के सामने एक प्लेन जमीन में गिरता और फिर उसमें विस्फोट होते दिख रहा है. इसे नेपाल में हुए हादसे का बताया गया.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
अमेरिका की है दुर्घटनाग्रस्त पड़े प्लेन की ये फोटो, नेपाल की नहीं
जंगल के बीच दुर्घटनाग्रस्त पड़े इस प्लेन की फोटो को नेपाल विमान हादसे का बताया गया.
हमें स्टॉक इमेज वेबसाइट Alamy पर इसी प्लेन की एक और तस्वीर मिली, जो अमेरिका में क्रैश हुआ था, जिसे 7 अक्टूबर 2020 को खींचा गया था. आप दोनों तस्वीरों की तुलना नीचे देख सकते हैं.
असल में फोटो में सेसना 414A चांसलर नाम का एक एयरक्राफ्ट दिख रहा है, जो 24 नवंबर 1983 को क्रैश हुआ था.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
रूस का पुराना वीडियो नेपाल विमान हादसे का बताकर किया गया शेयर
वीडियो में एक प्लेन क्रैश होता दिख रहा है. पहले हवा में उड़ते प्लेन में आग की लपटें दिखती हैं. उसके बाद उसमें जमीन में गिरने के बाद विस्फोट होते दिखता है.
वायरल वीडियो नेपाल प्लेन क्रैश का नहीं है. ये वीडियो रूस का है और अगस्त 2021 का है. तब रूस में मास्को के पास एक एयरक्राफ्ट टेस्टिंग के दौरान क्रैश हो गया था.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
नेपाल में 2019 में हुआ विमान हादसा बताया गया हालिया हादसे का
वायरल फोटो में एक क्रैश हुआ प्लेन जमीन में पड़ा दिख रहा है और उसके आसपास कई लोग खड़े दिख रहे हैं. इसे भी नेपाल प्लेन क्रैश का बताकर शेयर किया गया.
फोटो तो नेपाल की ही है, लेकिन हालिया दुर्घटना की नहीं बल्कि अप्रैल 2019 में हुई एक दुर्घटना की है. तब 3 लोगों को लेकर जा रहा एक प्लेन लुकला एयरपोर्ट में एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया था.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)