ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल फोटो अमेरिका के ‘मंकी गॉड’ की नहीं, भारत के ‘हनुमान’ की है

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया है कि वायरल फोटो अमेरिका की जरूर है, लेकिन वहां इसे पूजा नहीं जाता.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. देखने में ये फोटो हिंदू धर्म में पूजनीय हनुमान की मूर्ति लग रही है. दावा किया जा रहा है कि फोटो अमेरिका में सदियों से पूजे जा रहे मंकी गॉड की है.

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया है कि वायरल फोटो अमेरिका की जरूर है, लेकिन वहां इसे पूजा नहीं जाता. फोटो अमेरिका के म्यूजियम में रखे एक स्टेच्यू की है, जिसे 1992 में भारत से ले जाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

फोटो के साथ शेयर किया जा रहा मैसेज है - “अमेरिका के हनुमानजी-- यह मूर्ति अमेरिका के प्राचीन देवता "Monkey God " की है . जो अब Colorado के Denver Art Musiam में है. पूरे विश्व मे एकमात्र धर्म सनातन हिन्दू धर्म ही था, इससे ज़्यादा पुख़्ता प्रमाण और क्या दिए जा सकते है ?

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया है कि वायरल फोटो अमेरिका की जरूर है, लेकिन वहां इसे पूजा नहीं जाता.
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)
0

ट्विटर के अलावा फेसबुक पर भी फोटो इसी दावे के साथ शेयर की जा रही है.

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया है कि वायरल फोटो अमेरिका की जरूर है, लेकिन वहां इसे पूजा नहीं जाता.
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें 
(स्क्रीनशॉट: फेसबुक)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें यूएस के डेनवर आर्ट म्यूजियम की वेबसाइट पर यही फोटो मिली.

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया है कि वायरल फोटो अमेरिका की जरूर है, लेकिन वहां इसे पूजा नहीं जाता.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

म्यूजियम की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मूर्ति मूल रूप से दक्षिण भारत की है और 18वीं सदी से पहले की है. 1991 में मूर्ति को डेनवर म्यूजियम लाया गया था.

फोटो के कैप्शन में मंकी गॉड के आगे ब्रैकेट में हनुमान लिखा है. यानी कि मंकी गॉड शब्द का इस्तेमाल सिर्फ हनुमान के वानर स्वरूप को समझाने के लिए हुआ है. वेबसाइट पर ऐसा जिक्र कहीं नहीं है कि अमेरिका में मंकी गॉड की पूजा होती है.

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया है कि वायरल फोटो अमेरिका की जरूर है, लेकिन वहां इसे पूजा नहीं जाता.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल के दौरान हमें एसोसिएट प्रेस के यूट्यूब चैनल पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के इंटरव्यू का एक हिस्सा मिला. इस इंटरव्यू में ओबामा अपनी जेब से हनुमान की छोटी प्रतिमा निकालकर कहते हैं, “ये हिंदू देवता हनुमान - मंकी गॉड की प्रतिमा है, जो मुझे किसी ने दी थी.” इंटरव्यू में ओबामा ने ऐसा जिक्र नहीं किया कि हनुमान को अमेरिका में मंकी गॉड के रूप में पूजा जाता है.

अलग-अलग कीवर्ड सर्च करने से भी इंटरनेट पर किसी विश्वसनीय सोर्स पर हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि हनुमान को अमेरिका में किसी अलग स्वरूप में पूजा जाता है.  मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर हनुमान की मूर्ति को लेकर किया जा रहा दावा फेक है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें