ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP ने UP में महिलाओं की पिटाई का वीडियो राजस्थान का बता किया शेयर

ये वीडियो 15 नवंबर को अमेठी में हुई घटना का है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग महिलाओं को पीटते दिख रहे हैं. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये घटना कांग्रेस (Congress) के नेतृत्व वाले राज्य राजस्थान का है.

इस वीडियो को प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पर कटाक्ष करते हुए शेयर किया जा रहा है. बता दें कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आगामी यूपी चुनावों से पहले गोरखपुर में हाल में ही एक चुनावी रैली में कहा था कि ''लड़की हूं, मैं लड़ सकती हूं''. उन्होंने ये लाइनें वहां मौजूद महिलाओं से दोहराने के लिए भी बोला था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो राजस्थान नहीं, उत्तर प्रदेश के अमेठी का है.

क्विंट ने अमेठी के एसपी से भी संपर्क किया, जिन्होंने वीडियो के अमेठी का होने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

दावा

'BJP Jamshedpur' नाम के पेज ने इस वीडियो को राजस्थान का बताकर शेयर किया है. आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 11,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

(चेतावनी: वीडियो में महिलाओं के खिलाफ दुर्व्यवहार के दृश्य हैं. सलाह है कि अपने विवेक के आधार पर ही वीडियो देखें)

ये वीडियो 15 नवंबर को अमेठी में हुई घटना का है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

इस वीडियो को बीजेपी उत्तर प्रदेश के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया था, जिसका आर्काइव लिंक हमें वेब आर्काइव वेबसाइट WayBack machine पर मिला. इसे आप यहां देख सकते हैं.

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसी तरह के दावे के साथ इस वीडियो को शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने InVID टूल का इस्तेमाल कर, वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल कर इन फ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

हमें 18 नवंबर का एक यूजर का ट्वीट मिला. इसके मुताबिक, ये वीडियो अमेठी जिले का है और दबंगों ने भूमि विवाद की वजह से महिलाओं की पिटाई की थी.

ये वीडियो 15 नवंबर को अमेठी में हुई घटना का है.

यूजर के मुताबिक, ये वीडियो अमेठी का है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

अमेठी पुलिस ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि मामला गौरीगंज थाने के अंतर्गत का है और 15 नवंबर को भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये वीडियो 15 नवंबर को अमेठी में हुई घटना का है.

अमेठी पुलिस ने ट्विटर पर वीडियो को संज्ञान में लिया

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

हमें हिंदी न्यूज वेबसाइट TV9 Uttar Pradesh का एक ट्वीट भी मिला. ट्वीट के मुताबिक, दबंगों ने भूमि विवाद को लेकर अमेठी में एक मां और उसकी बेटियों की पिटाई की.

अमेठी पुलिस ने भी वीडियो पर यही जवाब दिया.

ये वीडियो 15 नवंबर को अमेठी में हुई घटना का है.

TV9 ने इस वीडियो को अमेठी का बता शेयर किया है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

हमें 18 नवंबर को यूपी कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर पेज से भी शेयर किया गया यही वीडियो मिला. इसे सांसद समृति ईरानी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए शेयर किया गया था.

ये वीडियो 15 नवंबर को अमेठी में हुई घटना का है.

यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया वीडियो

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा, हमने अमेठी के एएसपी विनोद कुमार पांडेय से बात की. उन्होंने बताया कि ये वीडियो अमेठी का ही है और इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

मतलब साफ है कि यूपी के अमेठी में महिलाओं के साथ हुई मारपीट का वीडियो राजस्थान का बता गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें