ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी आदित्यनाथ के काफिले पर नहीं हुआ हमला, पुराना वीडियो हो रहा वायरल

वीडियो 2017 का है, जब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले को प्रदर्शनकारियों ने रोका था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में प्रदर्शनकारी गाड़ियों के एक काफिले को रोकते और नारे लगाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के काफिले पर हमला किया गया था, जिसे किसी भी न्यूज चैनल ने नहीं दिखाया.

हालांकि हमने पाया कि ये वीडियो 2017 का है, जब लखनऊ विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन किया था और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले को रोका था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

3:11 मिनट लंबे इस वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है , "आज यूपी के सीएम योगी पर खुला हमला. किसी टीवी चैनल ने इसे नहीं दिखाया."

वीडियो 2017 का है, जब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले को प्रदर्शनकारियों ने रोका था.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

वीडियो को फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह काफी यूजर्स ने शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

वीडियो 2017 का है, जब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले को प्रदर्शनकारियों ने रोका था.

ये वीडियो फेसबुक पर वायरल है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

हमारी WhatsApp टिपलाइन पर भी इस दावे से जुड़ी क्वेरी आई है.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVid का इस्तेमाल कर वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ को Yandex पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

इससे, हमें 'VSSP Live News Uttar Pradesh' नाम के यूट्यूब चैनल पर साल 2018 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. यहां से ये पता चलता है कि ये वीडियो हाल का नहीं है.

वीडियो 2017 का है, जब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले को प्रदर्शनकारियों ने रोका था.

ये वीडियो 2018 को अपलोड किया गया था

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब)

इसके बाद, हमने घटना से जुड़े जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल कर सर्च किया. हमें 3 जुलाई 2018 का Hindustan Times पर पब्लिश एक न्यूज आर्टिकल मिला. आर्टिकल के मुताबिक, लेफ्ट-विंग ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) और समाजवादी पार्टी की स्टूडेंट विंग छात्र सभा के स्टू़डेंट्स ने जून 2017 में लखनऊ यूनिवर्सिटी में सीएम के दौरे के विरोध में उनकी गाड़ियों के काफिले को रोक लिया था.

रिपोर्ट में कहा गया है, ''पिछले साल 7 जून को, AISA और समाजवादी पार्टी के स्टूडेंट्स विंग के कई छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री के काफिले को रोका और यूनिवर्सिटी में उनके दौरे का विरोध करते हुए काले झंडे लहराए. पुलिस ने इन छात्रों में से 11 को गिरफ्तार किया था.''
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्टिकल में इस्तेमाल की गई तस्वीर में गुलाबी रंग के कुर्ते में एक महिला देखी जा सकती है, वही महिला हाल में वायरल हुए वीडियो में भी दिख रही है.

HT में इस्तेमाल की गई फोटो के कैप्शन में लिखा गया है, ''छात्र प्रदर्शनकारियों ने जून, 2017 में लखनऊ में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले को रोका.''

वीडियो 2017 का है, जब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले को प्रदर्शनकारियों ने रोका था.

बाएं वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट, दाएं HT में इस्तेमाल की गई फोटो

(फोटो: वायरल वीडियो/HT फोटो)

इस खबर को NDTV और Times of India ने भी पब्लिश किया था.

हमने हिंदी में कीवर्ड का इस्तेमाल कर यूट्यूब पर भी वीडियो को सर्च किया. हमें 12 जून 2017 का ABP News Hindi के यूट्यूब हैंडल पर अपलोड किया गया यही वीडियो मिला. इसका टाइटल था, "योगी आदित्यनाथ के काफिले पर हमले का सच."

वीडियो 2017 का है, जब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले को प्रदर्शनकारियों ने रोका था.

2017 का वीडियो

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ABP)

मतलब साफ है कि 2017 का एक पुराना वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि हाल में ही यूपी के सीएम के काफिले पर हमला किया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×