ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली दंगों को लेकर अपने झूठे दावों पर अब भी कायम हैं कपिल मिश्रा

कपिल मिश्रा पहले भी दिल्ली दंगों से जुड़े कई झूठे दावे कर चुके हैं 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में एक साल पहले भड़की जिस हिंसा ने लगभग 50 लोगों की जान ली और हजारों को बेघर किया, दिल्ली हिंसा और इससे जुड़े मुद्दों पर ही बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने न्यूज वेबसाइट द वायर से बात की.

51 मिनट लंबे इंटरव्यू में कपिल मिश्रा ने CAA विरोधी प्रदर्शन और मौजपुर ट्रैफिक सिग्नल पर उनके भाषण के बारे में सवाल पूछे गए. लेकिन इंटरव्यू के दौरान भी कपिल लगातार वह दावे करते रहे जिन्हें कई फैक्ट चेकर्स झूठा साबित कर चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इंटरव्यू में एक सवाल का जवाब देते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि 23 फरवरी, 2020 के दिन उन्होंने जो किया उसपर उन्हें गर्व है. अगर दोबारा ऐसा कुछ होता है तो वह फिर ऐसा करेंगे. यही बयान कपिल मिश्रा ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में भी दिया था.

कपिल मिश्रा ने 23 फरवरी, 2020 को दिल्ली में CAA  के समर्थन में निकाली गई रैली का नेतृत्व किया था. कपिल ने प्रशासन को बयान दिया था कि अगर प्रदर्शनकारियों को नहीं हटाया गया, तो वे और उनके लोग खुद सड़कों पर उतरेंगे.

0

द वायर की पत्रकार इस्मत आरा और अजय आशीर्वाद ने कपिल के कई दावों को इंटरव्यू के दौरान सही भी करने की कोशिश की. इंटरव्यू के दौरान कपिल मिश्रा द्वारा किए गए ऐसे झूठे दावों का सच जानिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहला दावा : दिल्ली सरकार सिर्फ एक समुदाय की मदद कर रही है

कपिल मिश्रा से जब सवाल किया गया कि वे सिर्फ एक ही समुदाय की मदद क्यों कर रहे हैं? तो जवाब में उन्होंने कहा कि वे उस समुदाय की मदद कर रहे हैं जिसे सबने इग्नोर किया. कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार सिर्फ वक्फ बोर्ड के जरिए मुस्लिमों की मदद कर रही है.

हालांकि द क्विंट की पड़ताल में सामने आया कि कपिल मिश्रा का यह बयान तथ्यों की कसौटी पर खरा नहीं उतरता. हिंसा के बाद ही दिल्ली सरकार ने बिना किसी समुदाय विशेष का उल्लेख किए पीड़ितों के परिवार के लिए मुआवजे की घोषणा की थी..

कपिल मिश्रा पहले भी दिल्ली दंगों से जुड़े कई झूठे दावे कर चुके हैं 
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें 
सोर्स स्क्रीनशॉर्ट : (आप /फेसबुक)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली दंगों के 2.221 के पीड़ितों को कुल 26 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया गया है. हालांकि, कुछ पत्रकारों और वकीलों ने पाया कि मुआवजे की प्रक्रिया बहुत धीमी है और कई परिवारों के नाम हितग्राहियों की सूची में है ही नहीं.

वक्फ बोर्ड भी राहत कार्य में शामिल था. लेकिन, सारी मदद सिर्फ वक्फ बोर्ड के जरिए नहीं हो रही है. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्य कांत ने हिंसा के पीड़ितों को मुआवजा उपलब्धा कराने के लिए नवंबर 2020 में नॉर्थ ईस्ट डेली रायट्स क्लेम कमीशन (NEDRCC) का उद्घाटन किया.

इंडियन एक्सप्रेस और द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली कैबिनेट की तरफ से इंटेलिजेंस ब्यूरो के अंकित शर्मा और हैड कॉन्सटेबल रतन लाल ( दंगे के हिंदू पीड़ितों) के परिवार को भी मुआवजा जारी किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
द क्विंट से बातचीत में अंकित शर्मा के भाई ने पुष्टि की कि परिवार को दिल्ली सरकार से मुआवजा मिल चुका है. हमने राहुल सोलंकी के पिता से भी बात की. दिल्ली के बाबू नगर के रहने वाले 26 वर्षीय राहुल की दिल्ली दंगे में मौत हो गई थी. राहुल के पिता ने भी पुष्टि की कि परिवार को दिल्ली सरकार से मुआवजा मिल चुका है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपनी पहचान सार्वजनिक न किए जाने की शर्त पर दिल्ली सरकार के राहय कार्यों को बारीकी से ट्रैक कर रहे एक वकील ने हमें बताया कि अब तक धार्मिक आधार पर पक्षपात की कोई सूचना नहीं आई हैं. हालांकि मुआवजे की प्रक्रिया बहुत धीमी है.

पिछले एक साल की कई रिपोर्ट्स दिल्ली सरकार के मुआवजे की योजना की खामियों को उजागर करती हैं. हालांकि, ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट हमें नहीं मिली जिससे धार्मिक आधार पर पक्षपात की बात साबित होती हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरा दावा : कपिल मिश्रा ने कहा -जिस वीडियो में जख्मी लोगों से राष्ट्रगान गाने को कहा गया, फेक है

कपिल मिश्रा पहले भी दिल्ली दंगों से जुड़े कई झूठे दावे कर चुके हैं 

दिल्ली दंगों के बारे में बात करते हुए रिपोर्टर ने उस वीडियो का जिक्र किया जिसमें पांच जख्मी लोगों से राष्ट्रगान गाने को कहा गया था. कपिल मिश्रा ने जवाब दिया कि फेक स्टोरीज की बात न करें.

हालांकि इस स्टोरी में फेक जैसा कुछ नहीं है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर 25 फरवरी, 2020 को वायरल हुआ था. कादमपुरी के रहने वाले फैजान उन पांच लोगों में से एक थे जो वायरल वीडियो में दिख रहे हैं. फैजान ने 27 फरवरी,2020 को लोक नायक अस्पताल में जख्मी हालत में ही दम तोड़ दिया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस के जॉइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने द क्विंट को बताया कि फैजान की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. अभी मामला अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज है.

इंडियन एक्सप्रेस में 2 फरवरी, 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने हाई कोर्ट को बताया कि वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है. आगे बताया गया कि अब तक सिर्फ एक पुलिसकर्मी की पहचान हो सकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीसरा दावा : हर्ष मंदर ने लोगों से सड़कों पर उतरने को कहा

कपिल मिश्रा ने दावा किया कि CAA विरोधी प्रदर्शन में शामिल एक्टिविस्ट हर्ष मंदर ने कहा कि संसद हमारी मदद नहीं कर पाएगी, हमें सड़कों पर उतरना होगा.

ये दावा एक अधूरे वीडियो के आधार पर किया गया, जो बीजेपी आईटी सेल के हैड अमित मालवीय ने पिछले साल शेयर किया था. द क्विंट की वेबकूफ टीम समेत कई फैक्ट चेकर्स ने इस दावे को फेक बताया था.

कपिल मिश्रा पहले भी दिल्ली दंगों से जुड़े कई झूठे दावे कर चुके हैं 
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

असल में हर्ष मंदर जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के कैम्पस में हुई हिंसा के बाद 16 दिसंबर, 2019 को छात्रों के बीच भाषण दे रहे थे. भाषण में हर्ष ने कहा

ये एक देश है, हिंदुस्तान. और यहां हिंदु, मुस्लिम, सिख, इसाई, बुद्ध, नास्तिक, आदिवासी, दलित, अमीर, गरीब, पुरुष, महिला को एक समान अधिकार हैं.  जो भी दावा करता है कि आपके अधिकारों को छीन लिया जाएगा, उनके खिलाफ एक आंदोलन शुरू हो गया है. हम अपने देश के संविधान और संविधान की आत्मा, प्रेम और एकजुटता को बचाने के लिए सड़क पर उतर आए हैं और ये जारी रहेगा. हमारी राजनीतिक पार्टियों की वजह से ये लड़ाई संसद में नहीं जीती जा सकती है. वे सेक्युलर होने का दावा तो करती हैं पर उनके पास लड़ने के लिए जरूरी नैतिक ताकत नहीं है. 

हर्ष ने आगे कहा - सड़कों के अलावा एक और जगह है जहां से फैसला होगा. वह जगह है हमारे दिल. मेरा दिल, आपका दिल. अगर वे हमारे दिलों में नफरत भरना चाहते हैं और हम इसका जवाब नफरत से ही देते हैं. तो नफरत सिर्फ गहरी होगी.

जाहिर है हर्ष मंदर के अधूरे बयान को गलत दावे से शेयर किया गया

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंटरव्यू के दौरान कपिल मिश्रा CAA प्रदर्शन के दौरान दिए अपने नफरत भरे भाषण का बचाव भी करते नजर आए. एक मौके पर मिश्रा ने इस बात से इंकार ही कर दिया कि उन्होंने जामिया मिल्लिया के छात्रों पर निशाना साधते हुए नारा लगाया था. हालांकि, जैसे ही उन्हें नारा लगाते हुए उनका वीडियो दिखाया गया, उन्होंने अपनी गलती को सही करने की कोशिश की.

दिल्ली दंगों के दौरान फेक न्यूज और भ्रामक सूचनाओं का इस्तेमाल धार्मिक तनाव को बढ़ावा देने के लिए किया गया. कपिल शर्मा आदतन फर्जी खबरें फैलाते हैं और हिंसा के दौरान उनके दावों को द क्विंट समेत कई फैक्ट चेकिंग वेबसाइट्स ने फर्जी साबित किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×