ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP मंत्री का झूठा दावा, असम में नहीं लगे ‘पाक जिंदाबाद’ के नारे

बीजेपी नेता और असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने एक वीडियो ट्वीट किया

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी नेता और असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने 6 नवंबर को एक वीडियो ट्वीट किया. हेमंत ने दावा किया कि इस वीडियो में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के समर्थक असम में सिल्चर एयरपोर्ट पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगा रहे हैं.

हालांकि, हमने पाया कि AIUDF समर्थक पार्टी के विधायक अजीज अहमद खान के स्वागत में 'अजीज खान जिंदाबाद' नारा लगा रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

सरमा ने ट्वीट में लिखा, "इन कट्टरपंथी एंटी-नेशनल लोगों की बेशर्मी देखिए जो सांसद @BadruddinAjmal के स्वागत में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. ये @INCIndia का खुलासा करते हैं, जो ऐसी ताकतों के साथ गठबंधन कर इन्हें बढ़ावा देती है. हम इनसे लड़ेंगे. जय हिंद."

कई और बीजेपी नेताओं ने भी ये वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया.

बीजेपी नेता और असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने एक वीडियो ट्वीट किया
बीजेपी नेता और असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने एक वीडियो ट्वीट किया
0

इस ट्वीट को टाइम्स नाउ, CNN न्यूज 18 और न्यूज नेशन जैसे कई नेशनल मीडिया आउटलेट ने भी चलाया. कुछ क्षेत्रीय चैनलों ने भी ऐसा किया.

बीजेपी नेता और असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने एक वीडियो ट्वीट किया
बीजेपी नेता और असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने एक वीडियो ट्वीट किया
बीजेपी नेता और असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने एक वीडियो ट्वीट किया

इस वीडियो को कई सोशल मीडिया यूजर भी इसी दावे के साथ शेयर किया.

बीजेपी नेता और असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने एक वीडियो ट्वीट किया
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने क्या पाया?

हमने “Badruddin Ajmal in Assam” लिखकर कीवर्ड सर्च किया और हमें 5 नवंबर की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल के सिल्चर एयरपोर्ट पहुंचने और कार्यकर्ताओं के स्वागत करने की जानकारी दी गई थी. हमने AIUDF समर्थकों के पोस्ट किए गए कई वीडियो को भी देखा.

वीडियो को अच्छे से देखने पर हमने समर्थकों के 'अजीज खान जिंदाबाद' और 'अजीज भाई जिंदाबाद' नारे सुने.

अजीज अहमद खान असम के करीमगंज साउथ विधानसभा सीट से AIUDF विधायक हैं और वो भी अजमल के साथ एयरपोर्ट पर थे. 'AIUDF जिंदाबाद' के नारे भी लगे थे.

AIUDF समर्थकों ने जो वीडियो पोस्ट किए थे, उन्हें आप यहां और यहां देख सकते हैं.

बीजेपी नेता और असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने एक वीडियो ट्वीट किया
ADVERTISEMENTREMOVE AD

AIUDF ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी सफाई जारी की है. पार्टी ने कहा कि 'पाकिस्तान जिंदाबाद' नहीं, 'अजीज खान जिंदाबाद' के नारे लगे थे.

बीजेपी नेता और असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने एक वीडियो ट्वीट किया

इस बीच नारेबाजी को लेकर एक पुलिस शिकायत दर्ज हुई है और कछार के एडिशनल एसपी जे दास ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि जांच जारी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×