ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर की 8 साल पुरानी फोटो भ्रामक दावे से वायरल

ये फोटो 2013 की है जिसे हाल का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ खूब शेयर की जा रही है कि उन्हें एलोपैथिक इलाज के लिए कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

ये दावा बीजेपी सांसद के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वो हर दिन गोमूत्र का सेवन करती हैं, क्योंकि इससे कोविड 19 और फेफड़ों के संक्रमण से सुरक्षा मिलती हैं.

हालांकि, हमने पाया कि वायरल फोटो जनवरी 2013 की है, जब ठाकुर को ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने के बाद भोपाल के जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल ले जाया जा रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

फोटो को शेयर कर व्यंग्यात्मक तरीके से दावा किया जा रहा है कि ''कोकिलाबेन अस्पताल में एलोपैथिक ट्रीटमेंट देकर सांसद को मारने की कोशिश तो नहीं हो रही है..? काश ! इनके लिए कोई गौमूत्र उपलब्ध करा देता...."

ये फोटो 2013 की है जिसे हाल का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स:स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया है. फेसबुक पर किए गए ऐसे पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं. ट्विटर पर किए ऐसे ही पोस्ट देखने के लिए यहां और यहां क्लिक करें.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमें 2013 की कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें इसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था.

The Hindu में 10 जनवरी 2013 को पब्लिश एक आर्टिकल के मुताबिक, मध्य प्रदेश के भोपाल में जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल में पता चला है कि प्रज्ञा ठाकुर को ब्रेस्ट कैंसर है.

उस समय, ठाकुर 2008 के मालेगांव विस्फोट मामने में मुख्य आरोपियों में से एक थीं और भोपाल सेंट्रल जेल में हिरासत में थीं.

ये फोटो 2013 की है जिसे हाल का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

ये फोटो 2013 में रिपोर्ट्स में इस्तेमाल हुई थी

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/The Hindu)

हमें Scoopwhoop पर 2016 की एक और रिपोर्ट मिली, जिसमें इसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था और इसका क्रेडिट PTI को दिया गया था.

हमने PTI के आर्काइव देखे. हमें 9 जनवरी 2013 की यही फोटो मिली. इसके कैप्शन में लिखा गया था कि फोटो में दिख रहा है कि ठाकुर मध्य प्रदेश के भोपाल में जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल जा रही हैं.

ये फोटो 2013 की है जिसे हाल का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

PTI के आर्काइव में मिली फोटो

(फोटो: स्क्रीनशॉट/PTI)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है कि, बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर की ये फोटो मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल जाने की नहीं हैं और न ही हाल की है. ये फोटो 2013 की है और भोपाल की है जिसे हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.

हालांकि, सांस में तकलीफ की शिकायत के चलते सांसद को मार्च 2021 में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन शेयर हो रही फोटो पुरानी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें