ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या CAA प्रदर्शनकारियों को कांग्रेस पैसा दे रही है? वीडियो का सच

ये वीडियो पुराना है और गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दावा

देशभर में नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता सीएए के खिलाफ प्रदर्शनकारियों को पैसा बांट रहे हैं.

इस वायरल वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- 'सभी महिलाओं को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा हाथों हाथ आजादी की रकम दी जा रही है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ये वीडियो पुराना है और गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
(फोटो: Twitter/Screenshot)  

ये वीडियो एक जैसे कैप्शन के साथ फेसबुक और ट्विटर पर वायरल हो रहा है. कुछ यूजर्स ये भी दावा कर रहे हैं कि इस वीडियो के बैकग्राउंड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आवाज है.

ये वीडियो पुराना है और गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट
(फोटो: Twitter/Screenshot)  
0

दावा- सही या गलत?

सच ये है कि ये वीडियो पुराना है और गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. ये साल 2017 का वीडियो है. साथ ही इस वीडियो के बैकग्राउंड में कहीं भी राहुल गांधी की आवाज नहीं है.

क्विंट ने रिसर्च में पाया कि ये वीडियो पहली बार यूट्यूब पर अक्टूबर 2017 में अपलोड किया गया था.

हालांकि, ये वीडियो कहां का है इसकी सटीक जानकारी हमें नहीं मिल पाई. लेकिन ये साफ है कि वायरल वीडियो CAA के खिलाफ विरोध शुरू होने के पहले से ही सोशल मीडिया पर है. इसका मतलब साफ है कि किसी राजनीतिक पार्टी को बदनाम करने के लिए गलत दावे के साथ ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×