ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली और भैंसा हिंसा की पुरानी फोटो हाल की हिंसा की बताकर वायरल

भैंसा और दिल्ली में 2020 में हुई सांप्रदायिक झड़प की फोटो भैंसा में हाल में हुई झड़प की बताकर शेयर की जा रही हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तेलंगाना के भैंसा शहर और दिल्ली में 2020 में हुई सांप्रदायिक झड़प की 4 फोटो भैंसा शहर में हाल में हुई झड़प की बताकर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं.

गुरुवार, 11 मार्च को इलाके में हिंसा हुई जिसमें कुछ गाड़ियों और एक दुकान को आग लगा दी गई. 7 मार्च, रविवार को दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक झड़प के बाद ये हिंसा हुई. इसके बाद दो पार्षदों सहित 13 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि इस घटना की बताकर, कुछ ऐसी फोटो शेयर की जा रही हैं जो इस घटना की नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

कई यूजर्स ने तेलंगाना के भैंसा में हाल में हुई हिंसा की बताकर ये फोटो शेयर की हैं.

भैंसा और दिल्ली में 2020 में हुई सांप्रदायिक झड़प की फोटो भैंसा में हाल में हुई झड़प की बताकर शेयर की जा रही हैं.
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
भैंसा और दिल्ली में 2020 में हुई सांप्रदायिक झड़प की फोटो भैंसा में हाल में हुई झड़प की बताकर शेयर की जा रही हैं.
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
भैंसा और दिल्ली में 2020 में हुई सांप्रदायिक झड़प की फोटो भैंसा में हाल में हुई झड़प की बताकर शेयर की जा रही हैं.
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
भैंसा और दिल्ली में 2020 में हुई सांप्रदायिक झड़प की फोटो भैंसा में हाल में हुई झड़प की बताकर शेयर की जा रही हैं.
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
भैंसा और दिल्ली में 2020 में हुई सांप्रदायिक झड़प की फोटो भैंसा में हाल में हुई झड़प की बताकर शेयर की जा रही हैं.
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने पाया कि ये फोटो पुरानी हैं और इनका हाल की घटना से कोई संबंध नहीं है. चलिए हर एक फोटो पर एक-एक करके पड़ताल करके देखते हैं.

फोटो 1

फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें Outlook की फोटो गैलरी मिली. जिसमें पूर्वोत्तर दिल्ली में हुई हिंसा की ये फोटो थी.

इस फोटो पर PTI के फोटोग्राफर रवि चौधरी को क्रेडिट दिया गया था. इसका कैप्शन था, ''सुरक्षकर्मी उस जगह पर खड़े पहरा दे रहे हैं जहां पर दंगाइयों ने तोड़-फोड़ की. ये तोड़-फोड़ उस दौरान हुई जब पूर्वोत्तर दिल्ली में CAA के खिलाफ और CAA के पक्ष में बोलने वाले आपस में भिड़ गए.

भैंसा और दिल्ली में 2020 में हुई सांप्रदायिक झड़प की फोटो भैंसा में हाल में हुई झड़प की बताकर शेयर की जा रही हैं.
ये फोटो दिल्ली की है न कि भैंसा शहर की
(फोटो: स्क्रीनशॉट/Outlook)

हमें 25 फरवरी 2020 की ये फोटो PTI के आर्काइव में भी इसी कैप्शन के साथ मिली.

भैंसा और दिल्ली में 2020 में हुई सांप्रदायिक झड़प की फोटो भैंसा में हाल में हुई झड़प की बताकर शेयर की जा रही हैं.
ये फोटो दिल्ली की है न कि भैंसा शहर की
(फोटो: स्क्रीनशॉट/PTI)

फोटो 2

हमें ये फोटो Getty Images पर मिली जिसमें AFP के फोटोग्राफर सज्जाद हुसैन को क्रेडिट दिया गया था. इस फोटो को 26 फरवरी 2020 को खींचा गया था. इसके कैप्शन में लिखा गया था: ''पूर्वोत्तर दिल्ली में हिंसा के बाद जले हुए मकानों और दुकानों को देखता एक निवासी''.

भैंसा और दिल्ली में 2020 में हुई सांप्रदायिक झड़प की फोटो भैंसा में हाल में हुई झड़प की बताकर शेयर की जा रही हैं.
ये फोटो 2020 की है
(फोटो: स्क्रीनशॉट/Getty Images)

फोटो 3 और 4

ये फोटो जनवरी 2020 में भैंसा में हुई सांप्रदायिक झड़प की हैं.

हमें तीसरी फोटो The New Indian Express पर 13 जनवरी 2020 को प्रकाशित हुए एक आर्टिकल में मिली.

भैंसा और दिल्ली में 2020 में हुई सांप्रदायिक झड़प की फोटो भैंसा में हाल में हुई झड़प की बताकर शेयर की जा रही हैं.
ये फोटो जनवरी 2020 में भैंसा में हुई सांप्रदायिक झड़प की है
(फोटो: स्क्रीनशॉट/TNIE)

चौथी फोटो 15 जनवरी 2020 को The News Minute में प्रकाशित एक आर्टिकल में मिली.

भैंसा और दिल्ली में 2020 में हुई सांप्रदायिक झड़प की फोटो भैंसा में हाल में हुई झड़प की बताकर शेयर की जा रही हैं.
ये फोटो जनवरी 2020 में भैंसा में हुई सांप्रदायिक झड़प की है
(फोटो: स्क्रीनशॉट/TNM)

क्या हुआ था भैंसा में

The News Minute के आर्टिकल के मुताबिक रविवार, 7 मार्च को भैंसा में दो समुदायों के बीच एक सांप्रदायिक झड़प हुई थी. ये झड़प एक बाइक एक्सीडेंट के बाद शुरू हुई.

दो घरों और 9 गाड़ियों में आग लगा दी गई. पत्थरबाजी में पत्रकार और तीन पुलिसकर्मियों सहित 6 लोग घायल हुए. पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में दो मौजूदा पार्षदों सहित 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक पार्षद AIMIM से और दूसरा निर्दलीय है.

The Hindu में भी इस घटना पर रिपोर्ट है.

गुरुवार को ये हिंसा हुई थी जिसमें पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था. TNM के अनुसार किसी भी तरह की अशांति न हो इसलिए करीब 500 पुलिसकर्मियों को इलाके में तैनात किया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें