ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल: वायनाड कांग्रेस दफ्तर की नहीं, IUML के ऑफिस की है वायरल फोटो

ये बिल्डिंग कांग्रेस का ऑफिस नहीं, बल्कि IUML का ऑफिस है जो कासरगोड़ जिले में बना हुआ है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक हरे रंग की बिल्डिंग की फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये बिल्डिंग केरल के वायनाड में कांग्रेस कार्यालय है. वायनाड राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे शेयर कर ये भी दावा किया है कि इस पर पाकिस्तान का झंडा पेंट किया हुआ है.

हालांकि, क्विंट की वेबकूफ टीम ने पाया कि ये दावा झूठा है. ये बिल्डिंग केरल के कासरगोड जिले में इकबाल नगर इंडियन मुस्लिम लीग (IUML) का ऑफिस है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

इस फोटो को शेयर कर दावे में लिखा जा रहा है, "नहीं-नहीं यह कोई पाकिस्तान नहीं है...यह तो वायनाड केरल का कांग्रेस कार्यालय है, जहां से राहुल गांधी सांसद हैं, इसे देखकर ही कम से कम सेक्युलिरिज्म का चोला ओढ़े हिन्दुओं को कुछ तो अक्ल आ जानी चाहिए कि आखिर कब तक आप कांग्रेस को हिन्दुओं की पार्टी मानने की भूल करते रहेंगे....!!

ये बिल्डिंग कांग्रेस का ऑफिस नहीं, बल्कि IUML का ऑफिस है जो कासरगोड़ जिले में बना हुआ है

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ये दावा फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह वायरल है.

ये बिल्डिंग कांग्रेस का ऑफिस नहीं, बल्कि IUML का ऑफिस है जो कासरगोड़ जिले में बना हुआ है

फेसबुक पर ये दावा काफी शेयर हो रहा है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

सबसे पहले तो झंडे की बात करते हैं, ये झंडा पाकिस्तान का नहीं, बल्कि IUML का है. हमने इसके पहले भी ऐसे ही दावों को खारिज किया है.

पाकिस्तान के झंडे में सफेद बॉर्डर है और आधा चांद और तारा दाहिनी ओर हैं. वहीं IUML के झंडे में आधा चांद और तारा बाईं ओर हैं.

ये बिल्डिंग कांग्रेस का ऑफिस नहीं, बल्कि IUML का ऑफिस है जो कासरगोड़ जिले में बना हुआ है

बाएं पाकिस्तान का झंडा, दाएं IUML का झंडा

(फोटो: Altered by The Quint)

जो फोटो वायरल हो रही है, हमें 2019 की वही फोटो मिली जिसे बीजेपी नेता रवींद्र फौजदार ने शेयर किया था.

ये बिल्डिंग कांग्रेस का ऑफिस नहीं, बल्कि IUML का ऑफिस है जो कासरगोड़ जिले में बना हुआ है

ये फोटो साल 2019 की है

(सोर्स: ट्विटर/Altered by The Quint)

इस फोटो में जहां-जहां नंबर लिखे हुए हैं, जानते हैं हर उस जगह क्या लिखा है और क्या दिख रहा है:

  1. मोयथु हाजी स्मारका सौधम (स्मारका सौधम का मतलब स्मारक भवन है)
  2. इकबाल नगर लीग हाउस
  3. पनक्कड़ सैयद मुहम्मदली शिहाब थंगल की फोटो
  4. लीग हाउस
  5. पूर्व सीएम सीएच मोहम्मद कोया की फोटो
  6. 2019 विधानसभा चुनाव के लिए कासरगोड के कांग्रेस उम्मीदवार राजमोहन उन्नीथन का फ्लेक्स बोर्ड
  7. इकबाल नगर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिल्डिंग में IUML नेताओं की फोटो

ये सभी इस तथ्य की ओर इशारा करते हैं कि ये बिल्डिंग IUML से संबंधित है, क्योंकि पनक्कड़ थंगल एक IUML नेता थे, जिनका 2009 में निधन हो गया था. उनकी फोटो यहां देखी जा सकती है. सीएच मोहम्मद कोया (नंबर 5) केरल के मुख्यमंत्री थे और स्वतंत्र भारत में किसी राज्य का नेतृत्व करने वाले पहले IUML सदस्य थे.

फ्लेक्स बोर्ड (नंबर 6) में राजमोहन उन्नीथन को विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार की तरह देखा जा सकता है. ये फोटो पुरानी है, क्योंकि अब वो कासरगोड से कांग्रेस से सांसद हैं. IUML केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

इसके बाद, हमने भारतीय चुनाव आयोग (ECI) की वेबसाइट पर ‘सीढ़ी’ चिह्न को ढूंढा, जिसे फोटो (नंबर 1) में देखा जा सकता है. हमने पाया कि ये IUML का पार्टी चिह्न है.
ये बिल्डिंग कांग्रेस का ऑफिस नहीं, बल्कि IUML का ऑफिस है जो कासरगोड़ जिले में बना हुआ है

IUML पार्टी का चिह्न सीढ़ी है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ECI/Altered by The Quint)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके बाद, हमने ‘Iqbal Ngr’ कीवर्ड से सर्च करके देखा, जिसे आप फोटो में एक पिलर पर लिखा हुआ देख सकते हैं. हमें A P Moidu का एक फेसबुक पोस्ट मिला, जिसे 23 फरवरी 2019 को पोस्ट किया गया था. ये पोस्ट इस बिल्डिंग के उद्घाटन से जुड़ी थी. जिसे अब वायनाड में कांग्रेस के ऑफिस बताकर शेयर किया जा रहा है.

हमें उनकी पोस्ट के कैप्शन में मोयथु हाजी स्मारक सौधम (नंबर 1) और इकबाल नगर लीग हाउस (नंबर 2) शब्द भी मिले. ये शब्द हमारी खोज में भी मिले थे.

हमने IUML पार्टी के दिवंगत कार्यकर्ता एपी मोइदु के बेटे अदीब मोइदु से संपर्क किया, जिन्होंने पुष्टि की कि यह कासरगोड जिले के कान्हांगद के अजनूर में IUML भवन की फोटो है.

एक दूसरी पोस्ट में, निर्माणाधीन बिल्डिंग की फोटो थीं.

ये बिल्डिंग कांग्रेस का ऑफिस नहीं, बल्कि IUML का ऑफिस है जो कासरगोड़ जिले में बना हुआ है

IUML की बिल्डिंग

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

हमने वायरल फोटो और फेसबुक में पोस्ट की गई फोटो की आपस में तुलना करके भी देखा और हमें कई एक जैसी चीजें दिखीं.

ये बिल्डिंग कांग्रेस का ऑफिस नहीं, बल्कि IUML का ऑफिस है जो कासरगोड़ जिले में बना हुआ है

बाएं वायरल फोटो, दाएं 2019 की फेसबुक फोटो

(फोटो: Altered by The Quint)

हमने यूथ कांग्रेस वायनाड के जिलाध्यक्ष समशाद मरक्कर से संपर्क किया, जिन्होंने हमें वायनाड में कांग्रेस के कार्यालय की हाल की फोटो भेजीं.

ये बिल्डिंग कांग्रेस का ऑफिस नहीं, बल्कि IUML का ऑफिस है जो कासरगोड़ जिले में बना हुआ है

कांग्रेस ऑफिस वायनाड

(सोर्स: समशाद मरक्कर)

मतलब साफ है कि IUML के ऑफिस को, केरल के वायनाड में कांग्रेस का ऑफिस बताकर गलत दावा किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें