ADVERTISEMENTREMOVE AD

नरेश टिकैत के फर्जी ट्विटर हैंडल को असली समझ बैठे CM केजरीवाल

किसान नेता नरेश टिकैत और राकेश टिकैत के कई फर्जी अकाउंट ट्विटर पर एक्टिव हैं

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली की गाजीपुर, टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर किसान ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद से ही तनावपूर्ण स्थिति है. 30 जनवरी को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने न्यूज एजेंसी ANI से हुई बातचीत में कहा कि प्रशासन ने बिजली पानी समेत कई मूलभूत सुविधाएं भी धरना स्थल से वापस ले ली हैं.

राकेश टिकैत के बयान के बाद ट्विटर अकाउंट (@NareshTikaitBKU) से दिल्ली सरकार को धन्यवाद देते हुए एक ट्वीट किया गया. इस ट्विटर अकाउंट को राकेश टिकैत के भाई नरेश टिकैत का असली अकाउंट बताया जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे नरेश टिकैत का असली अकाउंट मान ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि वे और उनकी पार्टी किसानों के साथ खड़े हैं.

किसान नेता नरेश टिकैत और राकेश टिकैत के कई फर्जी अकाउंट ट्विटर पर एक्टिव हैं
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : (स्क्रीनशॉट/ ट्विटर)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि नरेश टिकैत के नाम से बना ट्विटर हैंडल फेक है. असल में नरेश टिकैत का कोई ट्विटर हैंडल है ही नहीं.

0

हमें कैसे पता चला कि अकाउंट फेक है ?

केजरीवाल ने जिस अकाउंस से हुए ट्वीट का जवाब दिया, उसे अप्रैल 2020 में क्रिएट किया गया है. इस अकाउंट के 19,100 फॉलोअर्स हैं.

किसान नेता नरेश टिकैत और राकेश टिकैत के कई फर्जी अकाउंट ट्विटर पर एक्टिव हैं
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : (स्क्रीनशॉट/ ट्विटर)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अकाउंट से किए गए पिछले ट्वीट्स पर आए यूजर्स के जवाबों से पता चलता है कि पहले इस अकाउंट का यूजरनेम (@poonampanditji) अलग था. कई यूजर्स ने ट्वीट में भी पूनम नाम का जिक्र किया है. जाहिर है पहले ये अकाउंट पूनम नाम से था.

किसान नेता नरेश टिकैत और राकेश टिकैत के कई फर्जी अकाउंट ट्विटर पर एक्टिव हैं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल पर @poonampanditji सर्च करने पर पूनम पांडे कमेंट्री नाम का अकाउंट सर्च रिजल्ट में आया.

किसान नेता नरेश टिकैत और राकेश टिकैत के कई फर्जी अकाउंट ट्विटर पर एक्टिव हैं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूजरनेम सर्च करने पर सामने आई प्रोफाइल पिक्चर को हमने गूगल पर रिवर्स सर्च किया. हमारे सामने एक अन्य ट्विटर अकाउंट (@KisaanPunam) आया. अकाउंट की बायो में दावा किया गया है कि ये भारतीय किसान यूनियन की प्रवक्ता का अकाउंट है. पूनम पंडित शूटर नाम के फेसबुक पेज पर भी यही प्रोफाइल पिक्चर इस्तेमाल की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

@NareshTikaitBKU से किए गए पुराने ट्वीट हमने चेक किए. पता चला कि इस अकाउंट से पहले पूनम पंडित की फोटोज अपलोड की जाती रही हैं. इसके अलावा इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए लगातार रीट्वीट की मांग करते ट्वीट भी होते हैं.

किसान नेता नरेश टिकैत और राकेश टिकैत के कई फर्जी अकाउंट ट्विटर पर एक्टिव हैं
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : (स्क्रीनशॉट/ ट्विटर)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नरेश टिकैत के और भी फेक अकाउंट हैं

एक अन्य अकाउंट @NareshTikait के ट्विटर पर 56.500 से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अकाउंट सितंबर, 2017 में बना था, लेकिन इस पर सिर्फ 28 जनवरी के बाद किए गए ट्वीट ही दिखाई दे रहे हैं. जिसका मतलब है कि यूजर ने पिछले सारे ट्वीट हैंडल से हटा दिए हैं.

किसान नेता नरेश टिकैत और राकेश टिकैत के कई फर्जी अकाउंट ट्विटर पर एक्टिव हैं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

द क्विंट ने भी इस अकाउंट को सच मानकर एक रिपोर्ट में इससे किए गए ट्वीट का उल्लेख किया था. बाद में वह हिस्सा रिपोर्ट से हटा लिया गया. अकाउंट से किसान आंदोलन से जुड़े सभी अपडेट पोस्ट किए जाते हैं.

किसान नेता नरेश टिकैत और राकेश टिकैत के कई फर्जी अकाउंट ट्विटर पर एक्टिव हैं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने अकाउंट की ट्विटर आईडी ((908323210470449153) ) को गूगल सर्च किया. पता चला कि पहले इसी आइडी से जेएनयू के पूर्व छात्र और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के नाम से अकाउंट बनाया गया था.

किसान नेता नरेश टिकैत और राकेश टिकैत के कई फर्जी अकाउंट ट्विटर पर एक्टिव हैं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता ने वेबकूफ से बातचीत में बताया कि नरेश टिकैत का ट्विटर पर कोई अकाउंट नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि - हम जल्द ही राकेश टिकैत और नरेश टिकैत के नाम पर बनाए गए फेक अकाउंट्स को बंद करने के लिए एप्लीकेशन फाइल करेंगे.

ट्विटर सर्च करने पर पता चला कि नरेश टिकैत के नाम पर कई अकाउंट हैं. इनमें से अधिकतर में एक ही प्रोफाइल पिक्चर इस्तेमाल की गई है.

किसान नेता नरेश टिकैत और राकेश टिकैत के कई फर्जी अकाउंट ट्विटर पर एक्टिव हैं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राकेश टिकैत के भावुक भाषण के बाद सोशल मीडिया पर किसान नेताओं के नाम के कई फेक अकाउंट क्रिएट हो गए हैं. इन अकाउंट्स के फॉलोअर्स की संख्या भले ही ज्यादा न हो. लेकिन इनका इस्तेमाल भ्रामक सूचनाएं फैलाने में किया जा सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×