ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड आपदा में मदद पहुंचाते खालसा एड की फोटो गलत दावे से शेयर

वायरल हो रहे ये दोनों फोटो बिहार और जम्मू-कश्मीर में राहत सामग्री मुहैया कराते खालसा एड ऑर्गनाइजेशन की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया में दो फोटो इस दावे के साथ शेयर की जा रही हैं कि यूके-बेस्ड खालसा एड ऑर्गनाइजेशन उत्तराखंड बाढ़ त्रासदी के पीड़ितों की मदद कर रहा है.

हालांकि ये ऑर्गनाइजेशन पीड़ितों की मदद के लिए उत्तराखंड पहुंच गया है, लेकिन ये वायरल फोटो पुरानी हैं जो बिहार और जम्मू-कश्मीर की हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

इन फोटो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि खालसा एड उत्तराखंड पहुंच गया है. वायरल हो रही इन तस्वीरों में खालसा एड के कार्यकर्ता गहरे पानी में लोगों को सहायता सामग्री पुहंचाते हुए दिख रहे हैं.

वायरल हो रहे ये दोनों फोटो बिहार और जम्मू-कश्मीर में राहत सामग्री मुहैया कराते खालसा एड ऑर्गनाइजेशन की है.
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

इन फोटो को फेसबुक और ट्विटर पर देखा जा सकता है.

वायरल हो रहे ये दोनों फोटो बिहार और जम्मू-कश्मीर में राहत सामग्री मुहैया कराते खालसा एड ऑर्गनाइजेशन की है.
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
वायरल हो रहे ये दोनों फोटो बिहार और जम्मू-कश्मीर में राहत सामग्री मुहैया कराते खालसा एड ऑर्गनाइजेशन की है.
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
वायरल हो रहे ये दोनों फोटो बिहार और जम्मू-कश्मीर में राहत सामग्री मुहैया कराते खालसा एड ऑर्गनाइजेशन की है.
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
0

पड़ताल में हमने क्या पाया

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब हमने इन दोनों फोटो की पड़ताल की तो हमने पाया कि दोनों ही फोटो पुरानी हैं और इन्हें इस गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि ये फोटो उत्तराखंड बाढ़ त्रासदी की हैं. आइए दोनों फोटो की जांच एक-एक करके करते हैं.

फोटो 1

वायरल हो रहे ये दोनों फोटो बिहार और जम्मू-कश्मीर में राहत सामग्री मुहैया कराते खालसा एड ऑर्गनाइजेशन की है.
ये फोटो उत्तराखंड में आई बाढ़ की नहीं है
सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर

इस फोटो की गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें अगस्त 2018 को पब्लिश न्यूज 18 का एक आर्टिकल मिला. इस आर्टिकल का शीर्षक था: ‘Kerala Floods: Khalsa Aid Volunteers Help Flood Victims.’ इसका हिंदी ट्रांसलेशन है 'केरल बाढ़: खालसा एड के स्वयंसेवकों ने की बाढ़ पीड़ितों की मदद.

इस आर्टिकल में कई फोटो हैं जिनमें खालसा एड के स्वयंसेवक बाढ़ पीड़ितों की मदद करते हुए दिख रहे हैं. इन फोटो में से एक ये वायरल फोटो भी है.

वायरल हो रहे ये दोनों फोटो बिहार और जम्मू-कश्मीर में राहत सामग्री मुहैया कराते खालसा एड ऑर्गनाइजेशन की है.
यह फोटो साल 2018 में न्यूज 18 के एक आर्टिकल में इस्तेमाल की गई थी
(सोर्स: वेबसाइट/स्क्रीनशॉट)

इसके बाद हमने सोशल मीडिया में इस ऑर्गनाइजेशन के अकाउंट सर्च किए और पाया कि यही फोटो खालसा एड इंटरनेशनल के फेसबुक पेज पर फरवरी 2015 को अपलोड की गई थी.

इस फोटो के कैप्शन में लिखा गया था: 'हम खालसा एड और JKSP के स्वयंसेवकों को सलाम करते हैं. इन्होंने कश्मीर में पिछले साल आई बाढ़ में सबसे पहले राहत पहुंचाने का काम किया था.'

We SALUTE the Khalsa Aid and JKSP volunteers who were the first on the ground helping in the Kashmir floods last...

Posted by Khalsa Aid International on Wednesday, February 25, 2015
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोटो 2

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वायरल हो रहे ये दोनों फोटो बिहार और जम्मू-कश्मीर में राहत सामग्री मुहैया कराते खालसा एड ऑर्गनाइजेशन की है.
ये फोटो बिहार में आई बाढ़ के दौरान की है
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

इस वायरल फोटो का ध्यान से देखने पर हमने पाया कि इसमें दिख रहे बैनर में लिखा हुआ है 'Relief 2019'.

वायरल हो रहे ये दोनों फोटो बिहार और जम्मू-कश्मीर में राहत सामग्री मुहैया कराते खालसा एड ऑर्गनाइजेशन की है.
इस फोटो को ऑर्गनाइजेशन ने अक्टूबर 2019 में ट्वीट किया था. 
(सोर्स: Altered by Quint)

ट्विटर में एडवांस्ड सर्च करके हमने पाया कि इस फोटो को ऑर्गनाइजेशन ने अक्टूबर 2019 में ट्वीट किया था. इस ट्वीट में इस बारे में बताया गया था कि ये फोटो बिहार बाढ़ की है.

आउटलुक की एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक खालसा एड के स्वयंसेवक उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीड़ितों की मदद के लिए पहुंच चुके हैं. इस बारे में ऑर्गनाइजेशन के ट्विटर हैंडल से वीडियो भी शेयर किए गया है.

मतलब साफ है कि वायरल हो रही दोनों फोटो पुरानी हैं और ये उत्तराखंड में आई बाढ़ त्रासदी की नहीं हैं. इन्हें गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×