ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक संसद में लगे ‘मोदी के नारे’, इंडिया TV- ऑप इंडिया का झूठा दावा

पाकिस्तानी सांसदों ने वोटिंग-वोटिंग के नारे लगाए, जिसे कुछ मीडिया चैनलों ने मोदी-मोदी के नारे बता दिए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मेनस्ट्रीम मीडिया आउटलेट इंडिया टीवी, टाइम्स नाउ और राइट विंग वेबसाइट ऑप इंडिया ने एक वीडियो क्विप शेयर की, जिसमें दावा किया गया था कि पाकिस्तान की संसद में कुछ सांसदों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन जब हमने इस वीडियो क्विप की बारीकी से जांच की तो पता चला कि ये दावा झूठा है. दरअसल पाकिस्तान के ये सांसद मोदी-मोदी नहीं बल्कि वोटिंग-वोटिंग के नारे लगा रहे थे.

हालांकि इस वीडियो में मोदी का नाम भी लिया गया था. लेकिन सांसदों ने कहा था- "मोदी का जो यार है, गद्दार है... गद्दार है" का नारा लगाया था.

क्या है दावा

इन सभी मीडिया वेबसाइट्स और सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के दावे के मुताबिक, पाकिस्तान में विपक्षी सांसद पीएम मोदी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं. इसमें कहा गया था कि ये नारेबाजी संसद सत्र के दौरान हुई, जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के कथित तौर पर इस्लामोफोबिया को लेकर लिए गए स्टैंड की आलोचना हो रही थी. जो उन्होंने क्लासरूम में बच्चों को पैगंबर मोहम्मद का कार्टून दिखाने को लेकर दिया था.

इस वीडियो क्लिप को शेयर करने वालों में जाने माने चैनल इंडिया टीवी, टाइम्स नाउ और राइट विंग वेबसाइट ऑप इंडिया जैसे प्लेटफॉर्म शामिल थे.

पाकिस्तानी सांसदों ने वोटिंग-वोटिंग के नारे लगाए, जिसे कुछ मीडिया चैनलों ने मोदी-मोदी के नारे बता दिए
पाकिस्तानी सांसदों ने वोटिंग-वोटिंग के नारे लगाए, जिसे कुछ मीडिया चैनलों ने मोदी-मोदी के नारे बता दिए
पाकिस्तानी सांसदों ने वोटिंग-वोटिंग के नारे लगाए, जिसे कुछ मीडिया चैनलों ने मोदी-मोदी के नारे बता दिए
0

इन मीडिया आउटलेट्स के अलावा गलत दावे के साथ इस क्लिप को फिल्म मेकर और फेक न्यूज शेयर करने के लिए मशहूर विवेक अग्निहोत्री ने भी शेयर किया. उनके अलावा बीजेपी नेता शोभा कारंदजले, विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे तिजिंतर पाल बग्गा और न्यूज एंकर दीपक चौरसिया ने भी इस फेक वीडियो को शेयर किया.

पाकिस्तानी सांसदों ने वोटिंग-वोटिंग के नारे लगाए, जिसे कुछ मीडिया चैनलों ने मोदी-मोदी के नारे बता दिए
पाकिस्तानी सांसदों ने वोटिंग-वोटिंग के नारे लगाए, जिसे कुछ मीडिया चैनलों ने मोदी-मोदी के नारे बता दिए
पाकिस्तानी सांसदों ने वोटिंग-वोटिंग के नारे लगाए, जिसे कुछ मीडिया चैनलों ने मोदी-मोदी के नारे बता दिए
पाकिस्तानी सांसदों ने वोटिंग-वोटिंग के नारे लगाए, जिसे कुछ मीडिया चैनलों ने मोदी-मोदी के नारे बता दिए

इसके अलावा फेसबुक पर भी इस वीडियो क्लिप को जमकर शेयर किया गया और दावा किया गया कि पाकिस्तानी सांसदों ने पीएम मोदी के समर्थन में नारे लगाए.

पाकिस्तानी सांसदों ने वोटिंग-वोटिंग के नारे लगाए, जिसे कुछ मीडिया चैनलों ने मोदी-मोदी के नारे बता दिए

हमें क्या मिला?

इंडिया टीवी ने जो क्विप पोस्ट की थी, उसमें हमने देखा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी संसद में बोल रहे हैं. इसके बाद हमने गूगल पर “Shah Mahmood Qureshi’s Parliament speech” सर्च किया और हमें पाकिस्तानी चैनल 92न्यूज एचडी का एक वीडियो मिला.

10 मिनिट के इस वीडियो को पूरा देखने के बाद हमें लगा कि ये वही वीडियो है जिसका इस्तेमाल इस क्विप में किया गया है और भारतीय चैनलों ने दावा किया है कि मोदी के नारों से पूरा हाउस गूंज उठा.

लेकिन पूरा कंफर्म होने के लिए हमने YouCut वीडियो एडिटर का इस्तेमाल कर इस वीडियो को 0.5x तक की स्पीड तक स्लो करके सुनने की कोशिश की तो हमें पता लगा कि सांसद असल में वोटिंग... वोटिंग चिल्ला रहे हैं.

वीडियो के 0.15 मिनट पर स्वीकर को भी कहते हुए सुना जा सकता है कि “वोटिंग सबकुछ होगा… सब कुछ होगा”. हमें पत्रकार आदित्य राज कौल और पाकिस्तानी एक्टर फक्र ए आलम के ट्वीट भी मिले, जिन्होंने बताया था कि सांसद वोटिंग वोटिंग के नारे लगा रहे हैं न कि मोदी मोदी के...

पाकिस्तानी सांसदों ने वोटिंग-वोटिंग के नारे लगाए, जिसे कुछ मीडिया चैनलों ने मोदी-मोदी के नारे बता दिए
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके बाद वीडियो में 5 मिनट 18 सेकेंड पर विदेश मंत्री कुरैशी ने बलूचिस्तान का जिक्र करते हुए विपक्षी सांसदों पर आरोप लगाया कि वो भारत और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों खेल रहे हैं. इस पर उनकी पार्टी के कुछ सांसदों ने नारा लगाया- “मोदी का जो यार है, गद्दार है… गद्दार है”

इसके अलावा पाकिस्तान के अखबार डॉन ने इस पूरी कार्यवाही को लेकर 27 अक्टूबर को विस्तृत रिपोर्ट छापी, जिसमें बताया गया कि संसद में विपक्षी सांसदों ने वोटिंग वोटिंग के नारे लगाए.

पाकिस्तानी सांसदों ने वोटिंग-वोटिंग के नारे लगाए, जिसे कुछ मीडिया चैनलों ने मोदी-मोदी के नारे बता दिए

तो इन सारी बातों से ये तो साफ हो गया कि कुछ मीडिया चैनलों और वेबसाइट्स ने तुरंत इस वीडियो को उठाया और दावा कर दिया कि पाकिस्तानी संसद में मोदी मोदी के नारे लगाए जा रहे हैं, जबकि नारे वोटिंग वोटिंग के लगाए गए थे. वीडियो में जरूर पीएम मोदी का जिक्र हुआ था, लेकिन इसमें कहा गया था कि मोदी का साथ देने वाला पाकिस्तानी देशद्रोही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×