ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना के बीच चल रहे कुंभ की तस्वीर बताकर 2 साल पुरानी फोटो वायरल

हमने पाया कि वायरल फोटो यूपी के प्रयागराज में हुए साल 2019 के प्रयाग कुंभ की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर भीड़ दिखाने वाली एक फोटो इस दावे के साथ वायरल हो रही है कि है ये फोटो 1 अप्रैल 2021 को COVID-19 प्रतिबंधों के बीच शुरू हुए हरिद्वार महाकुंभ मेले की है.

हालांकि, कुंभ 2021 में काफी भीड़ थी, लेकिन ये वायरल फोटो वहां की नहीं बल्कि प्रयाग कुंभ की है. इस कुंभ का आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में साल 2019 में किया गया था.

दावा

वायरल फोटो के साथ शेयर किए एक पोस्ट में कहा जा रहा है, ''ये भारत का कुंभ मेला है. दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 हॉटस्पॉट. भारत सरकार के मुताबिक इससे कोविड-19 ठीक हो जाएगा.

फेसबुक पर किए गए एक और पोस्ट में मजाकिया अंदाज में लिखा गया, ''कुंभ मेले में कोविड से जुड़े प्रतिबंध''.

हमने पाया कि वायरल फोटो यूपी के प्रयागराज में हुए साल 2019 के प्रयाग कुंभ की है.
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

इस तरह के कई और पोस्ट आप यहां और यहां देख सकते हैं. पोस्ट को फेसबुक पर भी शेयर किया गया है, जिनका आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें साल 2019 की कई ऐसी न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें इस फोटो का इस्तेमाल किया गया था.

हमें कुंभ 2019 की ऑफिशियल वेबसाइट “kumbh.gov.in” पर भी यही फोटो देखने को मिली.

हमने पाया कि वायरल फोटो यूपी के प्रयागराज में हुए साल 2019 के प्रयाग कुंभ की है.
इस पोस्ट का लिंक यहां क्लिक करके देखें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/कुंभ मेला वेबसाइट)
प्रयाग कुंभ 2019 की आधिकारिक वेबसाइट पर फोटो का शीर्षक “शाही स्नान” था. न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, ‘’शाही स्नान कुंभ मेले का एक अहम भाग है, जिसे हिंदुओं के लिए सबसे खास तीर्थों में से एक माना जाता है.’’

कुंभ 2019 में "शाही स्नान" 15 जनवरी को तब शुरू हुआ जब साधुओं ने प्रयाग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. प्रयाग त्रिवेणी संगम वो जगह है जहां तीन नदियां, गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती मिलती हैं.

हालांकि, यहां ये ध्यान देना जरूरी है कि इस साल के कुंभ मेले में COVID -19 के बढ़ते मामलों के बावजूद भारी भीड़ देखी गई थी.

हमने पाया कि वायरल फोटो यूपी के प्रयागराज में हुए साल 2019 के प्रयाग कुंभ की है.
हरिद्वार के कुंभ मेले में अनुष्ठान करते श्रद्धालुओं की ये फोटो 5 अप्रैल 2021 की है
(फोटो: PTI)
0

उत्तराखंड सरकार ने कुंभ मेले में जाने वाले भक्तों के लिए नेगेटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है. कुंभ मेला इस बार कोरोना महामारी के मद्देनजर केवल 28 दिन का होगा. 'शाही स्नान' 12,13,14,21 और 27 अप्रैल को होगा.

मतलब साफ है कि 2019 की प्रयाग कुंभ की फोटो कोविड 19 महामारी के बीच आयोजित 2021 के हरिद्वार महाकुंभ की बताकर फिर से शेयर की जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×