ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM के साथ मीटिंग में चाय परोसते नहीं दिखे संजय राउत,एडिटेड है फोटो

PM नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बीच हुई इस मीटिंग की फोटो में संजय राउत मौजूद नहीं थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे की एक एडिटेड फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वरिष्ठ शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत चाय बनाते हुए दिख रहे हैं.

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि ये फोटो 8 जून की है जब शिवसेना प्रमुख और महराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी. फोटो में पीएम मोदी और सीएम ठाकरे के साथ डिप्टी सीएम अजित पवार और कैबिनेट मिनिस्टर अशोक चव्हाण भी थे. लेकिन, संजय राउत की फोटो को इस तस्वीर में एडिटिंग टूल के जरिए जोड़ा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है: 'है,,,संजय,,,,चाय थोड़ी #कडक बनाना.....'.

हिंदुस्तानी अभय नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर की गई इस फोटो को आर्टिकल लिखते समय तक 250 से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है.

PM नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बीच हुई इस मीटिंग की फोटो में संजय राउत मौजूद नहीं थे.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

इस फोटो को कई यूजर्स ने ऐसे ही मिलते-जुलते कैप्शन के साथ शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमें FirstPost का 8 जून को पब्लिश एक आर्टिकल मिला. इसमें वायरल फोटो का इस्तेमाल किया गया था. इसका शीर्षक है 'Uddhav Thackeray meets Narendra Modi, discusses Maratha quota issue, GST compensation' (अनुवाद- उद्धव ठाकरे ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, मराठा आरक्षण और जीएसटी जैसे मुद्दों पर चर्चा).

आर्टिकल में इस्तेमाल की गई फोटो में महाराष्ट्र सीएम ऑफिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल को क्रेडिट दिया गया है.

PM नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बीच हुई इस मीटिंग की फोटो में संजय राउत मौजूद नहीं थे.

ये आर्टिकल 8 जून को पब्लिश हुआ था.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/वेबसाइट Firstpost)

इस आर्टिकल में उस ट्वीट का भी इस्तेमाल किया गया था, जिसे महाराष्ट्र सीएम ऑफिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है.

ये फोटो 8 जून को पीएम ऑफिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी शेयर की गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने दोनों फोटो के बीच तुलना करके देखा. दोनों में दिख रहे सारे एलीमेंट एक जैसे ही हैं. जैसे दोनों फोटो में ऑफिस का इंटीरियर एक ही है. इसके अलावा, पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे के साथ बैठे अजीत पवार और अशोक चव्हाण एक जैसी पोजीशन में बैठे हुए हैं.

सिर्फ संजय राउत की फोटो को एडिटिंग टूल की मदद से सामने रखी टेबल के पास ऐड किया गया है. साथ ही, फोटो में कुछ कप और केतली भी टूल की मदद से जोड़ी गई है. इन दोनों फोटो के बीच इस तुलना को आप नीचे देख सकते हैं.

PM नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बीच हुई इस मीटिंग की फोटो में संजय राउत मौजूद नहीं थे.

बाएं ओरिजिनल फोटो, दाएं वायरल फोटो

(फोटो: Altered by The Quint)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय राउत की फोटो कहां से ली गई है?

हमें NEWS 18 Marathi का 24 मार्च 2020 को पब्लिश एक आर्टिकल मिला. इसमें उसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था, जिसे वायरल फोटो में एडिट करके जोड़ा गया है. इस फोटो में संजय राउत हारमोनियम बजाते नजर आ रहे हैं.

PM नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बीच हुई इस मीटिंग की फोटो में संजय राउत मौजूद नहीं थे.

बाएं ओरिजिनल फोटो, दाएं वायरल फोटो

(फोटो: Altered by The Quint)

हारमोनियम बजाते संजय राउत का वीडियो My Mahangar नाम के एक यूट्यब चैनल पर भी देखा जा सकता है.

पीएम मोदी के साथ सीएम उद्धव ठाकरे की मीटिंग

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 8 जून को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. डेढ़ घंटे चली इस बैठक में मराठा आरक्षण, ओबीसी राजनैतिक आरक्षण, ताऊते चक्रवात, मेट्रो शेड, जीएसटी कलेक्शन और मराठी भाषा को क्लासिकल भाषा का दर्जा देने जैसे मुद्दों पर बात हुई.

उद्धव ठाकरे के साथ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और कांग्रेस नेता और पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण भी मीटिंग में शामिल हुए.

मतलब साफ है कि पीएम मोदी और सीएम ठाकरे की मीटिंग की फोटो एडिट कर इस गलत दावे से शेयर की जा रही है कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने इस मीटिंग में चाय परोसी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें