ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर में जलते हिंदू मंदिर का नहीं, रिहायशी इलाके में लगी आग का है ये वीडियो

वीडियो को कश्मीर की हालिया हिंसक घटनाओं से जोड़कर दावा किया जा रहा है कि वहां हिंदू मंदिर में आग लगा दी गई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर जलती इमारत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कश्मीर (Kashmir) से हाल में आम नागरिकों के साथ हुई बर्बरता की खबरों से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो कश्मीर में जला दिए गए हिंदू मंदिर का है.

हालांकि, वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि असल में ये वीडियो श्रीनगर के पारिमपोरा में रिहायशी इलाके में अचानक लगी आग का है. दूरदर्शन समेत कई मीडिया रिपोर्ट्स में इन विजुअल्स को फल मंडी से सटे रिहायशी इलाके में लगी आग का ही बताया गया है. कश्मीर के एक स्थानीय पत्रकार ने भी क्विंट से बातचीत में इसकी पुष्टि की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - Mandir burnt at Shopian Kashmir

वीडियो को कश्मीर की हालिया हिंसक घटनाओं से जोड़कर दावा किया जा रहा है कि वहां हिंदू मंदिर में आग लगा दी गई

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

ट्विटर पर भी ये वीडियो इसी दावे से शेयर हो रहा है . अर्काइव यहां और यहां देख सकते हैं.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल वीडियो को गूगल के इनविड एक्सटेंशन की मदद से की-फ्रेम में बांटकर रिवर्स सर्च करन से हमें यही वीडियो पंजाब केसरी के यूट्यूब चैनल पर मिला. 7 अक्टूबर, 2021 को अपलोड किए गए इस वीडियो के साथ दी गई जानकारी में बताया गया है कि श्रीनगर में फल मंडी से सटे पारिमपोरा इलाके में आग लग गई थी, जिसकी चपेट में कई रिहायशी घर और दुकानें आ गई थीं.

वीडियो को कश्मीर की हालिया हिंसक घटनाओं से जोड़कर दावा किया जा रहा है कि वहां हिंदू मंदिर में आग लगा दी गई

वीडियो के डिस्क्रिप्शन में कहीं भी ये जिक्र नहीं है कि इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल है. या जल रही इमारत मंदिर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब केसरी की रिपोर्ट से क्लू लेकर हमने अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से इस घटना से जुड़ी अन्य रिपोर्ट्स खोजनी शुरू कीं. kashmirlife.net वेबसाइट पर हमें 7 अक्टूबर की रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो से मिलते विजुअल्स हैं. रिपोर्ट में यही बताया गया है कि श्रीनगर के पारिमपोरा में फल मंडी से सटे इलाके में आग लग गई थी.

कश्मीर से जुड़ी खबरें देने वाली कई स्थानीय न्यूज वेबसाइट्स पर इस आगजनी की रिपोर्ट है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूरदर्शन श्रीनगर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से हुए ट्वीट में भी इन विजुअल्स को पारिमपुरा में लगी आग का बताया गया है.

क्विंट की वेबकूफ टीम ने कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति (KPSS) के अध्यक्ष संजय टिक्कू से भी संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि हाल में जम्मू और कस्मीर में हिंदू मंदिर में आग लगाए जाने की किसी घटना की जानकारी उन्हें नहीं है.

हमने जायनापोरा पुलिस थाने से भी संपर्क किया. थाने की तरफ से ये पुष्टी की गई कि इलाके में हिंदू मंदिर को जलाए जाने की कोई घटना नहीं हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर के एक स्थानीय पत्रकार ने भी क्विंट की वेबकूफ टीम से बातचीत में पुष्टि की कि वायरल वीडियो 7 अक्टूबर (गुरुवार) की शाम, पारिमपोरा की फल मंडी से सटे रिहायशी इलाके में लगी आग का है. सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है.

साफ है कि श्रीनगर के रिहायशी इलाके में अचानक लगी आग की घटना का वीडियो, सोशल मीडिया पर कश्मीर में जलाए गए हिंदू मंदिर का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×