ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश: उन्नाव में नहीं गिराई गई मस्जिद, फेक है वायरल वीडियो

उन्नाव में सिंचाई विभाग की जमीन पर हुई अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई का है ये वीडियो

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि Uttar Pradesh के उन्नाव में प्रशासन ने कुछ घरों के साथ एक मस्जिद को भी गिरा दिया. हालांकि, उन्नाव के एडिशनल डिजस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने हमें बताया कि वायरल वीडियो में ढहती दिख रही इमारत मस्जिद नहीं बल्कि सोसायटी का गेट है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - 'उन्नाव वाला बकरा जो बद्रीनाथ को बदरुदीन शाह की जगह बता रहा था उसके मस्जिद और आसपास के घर उड़ा दिए , fir दर्ज की और कागज दिखाने को बोला गया अवैध बनी थी मस्जिद और घर।'

उन्नाव में सिंचाई विभाग की जमीन पर हुई अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई का है ये वीडियो

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

0

वीडियो इसी दावे के साथ कई फेसबुक यूजर्स ने भी शेयर किया अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया 

हमने वीडियो के साथ शेयर हो रहे कैप्शंस से जड़े कीवर्ड गूगल पर सर्च किए. एबीपी गंगा का 26 जुलाई का एक बुलेटिन हमें मिला. बुलेटिन में बताया गया है कि जल शक्ति विभाग ने अवैध निर्माण को हटाकर 2.5 एकड़ जमीन को भू-माफियाओं से मुक्त किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

26 जुलाई न्यूज 18 में प्रकाशित एक आर्टिकल में भी सिंचाई विभाग की जमीन पर हुए अवैध निर्माण का जिक्र है. मौके पर आठ जेसीबी मशीनों के साथ जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह ने 23 जून, 2020 को लखनऊ-कानपुर हाइवे पर सिंचाई विभाग की जमीन पर हुए कब्जे को लेकर शिकायत की थी. मामला सोहरामऊ थाना क्षेत्र का था.

कार्रवाई से जुड़ी किसी भी मीडिया रिपोर्ट में जिक्र नहीं है कि इस दौरान मस्जिद गिराई गई.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तरप्रदेश के सिचाई विभाग ने भी 26 जुलाई को अतिक्रमण हटाने से जुड़ी कार्रवाई के विजुअल्स भी ट्वीट किए थे.

उन्नाव पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने दावे को फेक बताया

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट की वेबकूफ टीम से बातचीत में उन्नाव के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों को फेक बताया.

वीडियो में गिरता दिख रहा ढांचा असल में एक अवैध कॉलोनी का गेट है, कोई मस्जिद नहीं. जहां कार्रवाई हुई, वहां कोई धार्मिक स्थल नहीं था
राकेश कुमार सिंह, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट उन्नाव
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव के एडिशनल एसपी शशि शेखऱ सिंह ने क्विंट से बातचीत में इस दावे को झूठा बताते हुए कहा

''वीडियो में दिख रहा ढांचा धार्मिक स्थल नहीं, सिंचाई विभाग की जमीन पर हुआ अवैध निर्माण है. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाइ के दौरान कानून का सख्ती से पालन किया गया.''

उन्नाव के क्षेत्रीय पत्रकार गौरव शर्मा से हमने संपर्क किया. उन्होंने भी बताया कि जहां कार्रवाई हुई, वहां कोई धार्मिक स्थल नहीं था. वायरल वीडियो में दिख रहा ढांचा असल में एक अवैध सोसायटी का गेट है, जिसे प्रोपर्टी डीलर ने बनवाया था.

मतलब साफ है वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा झूठा है कि उत्तरप्रदेश के उन्नाव में प्रशासन ने मस्जिद गिराई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×