ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड में भीषण आग बताकर शेयर हो रही हैं ये पुरानी तस्वीरें 

कई ऐसी तस्वीरें लगातार शेयर की जा रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि उत्तराखंड के जंगलों में 23 मई को भीषण आग लगी है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें लगातार शेयर की जा रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि उत्तराखंड के जंगलों में 23 मई को भीषण आग लगी है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि भीषण आग लगी हुई दिख रही है. हमारी पड़ताल में पता चला है कि ये तस्वीरें काफी पुरानी हैं. आइए एक-एक करके इन तस्वीरों की तह तक जाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहली तस्वीर-

कई ऐसी तस्वीरें लगातार शेयर की जा रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि उत्तराखंड के जंगलों में 23 मई को भीषण आग लगी है.

गूगल रिवर्स इमेज सर्च के जरिए हमें एक ABP न्यूज का आर्टिकल मिला. जिसमें इस तस्वीर को साल अप्रैल, 2016 में पब्लिश किया गया था. हेडलाइन थी- “Forest fires rage across Uttarakhand, 6 die since February”. इमेज में अनूप शाह फोटोग्राफी को क्रेडिट दिया गया था. फिर हमने, अनूप शाह का फेसबुक प्रोफाइल सर्च किया, जिसमें फोटोग्राफर ने ये तस्वीर 28 अप्रैल, 2016 को पोस्ट की थी.

कई ऐसी तस्वीरें लगातार शेयर की जा रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि उत्तराखंड के जंगलों में 23 मई को भीषण आग लगी है.

द क्विंट ने भी साल 2016 में एक आर्टिकल पब्लिश किया था, जिसमें इस वायरल हो रही तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था. साफ है कि ये तस्वीर अभी की नहीं है.

दूसरी तस्वीर-

कई ऐसी तस्वीरें लगातार शेयर की जा रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि उत्तराखंड के जंगलों में 23 मई को भीषण आग लगी है.

गूगल रिवर्स इमेज से हमें 3 मई 2016 का एक आर्टिकल मिला जिसे euttarakhand ने पब्लिश किया था. इसमें उत्तराखंड में लगी आग के संभावित कारणों का जिक्र किया गया था.

कई ऐसी तस्वीरें लगातार शेयर की जा रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि उत्तराखंड के जंगलों में 23 मई को भीषण आग लगी है.

हमने पाया कि यही इमेज Alpha Coders पर भी अपलोड थी, ये वेबसाइट वॉलपेपर ऑफर करती है. हमें ये तो हासिल हो गया कि ये इमेज साल 2016 के वक्त की है, लेकिन हम इस तस्वीर के सोर्स को वेरिफाई नहीं कर सके.

तीसरी तस्वीर-

कई ऐसी तस्वीरें लगातार शेयर की जा रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि उत्तराखंड के जंगलों में 23 मई को भीषण आग लगी है.

हमने पाया कि ट्वीट में इस्तेमाल की गई दूसरी तस्वीर, Getty Images से अपलोड की गई थी. ये 2007 की तस्वीर है जिसपर फोटोग्राफर डेविड मैकन्यू को क्रेडिट दिया गया है. कैलिफोर्निया में लगी आग के वक्त इस तस्वीर को 18 सितंबर 2007 को लिया गया था.

कई ऐसी तस्वीरें लगातार शेयर की जा रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि उत्तराखंड के जंगलों में 23 मई को भीषण आग लगी है.
0

चौथी तस्वीर-

कई ऐसी तस्वीरें लगातार शेयर की जा रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि उत्तराखंड के जंगलों में 23 मई को भीषण आग लगी है.

पहली दो तस्वीरों के बारे में पहले ही बता चुके हैं. तीसरी तस्वीर भी पुरानी है. NDTV ने मई 2016 में एक आर्टिकल पब्लिश किया था, जिसपर ये तस्वीर लगी हुई थी. आर्टिकल की हेडलाइन थी-“In Uttarakhand, Rain Brings Much-Needed Respite and Hopes of Business.”

कई ऐसी तस्वीरें लगातार शेयर की जा रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि उत्तराखंड के जंगलों में 23 मई को भीषण आग लगी है.

ट्वीट में इस्तेमाल चौथी तस्वीर भी पुरानी है और कैलिफोर्निया की है.

गूगल रिवर्स इमेज सर्च ये दिखाता है कि ट्वीट में लगी चौथी तस्वीर साल 2013 में कैलिफोर्निया में ली गई थी. तस्वीर को नासा की वेबसाइट पर अपलोड किया गया था था और कैप्शन में लिखा था-

''साल 2013 की योसेमाइट नेशनल पार्क में लगी Rim fire, ये आग स्टेट के इताहिस की तीसरी सबसे भीषण आग है, जिससे 250,000 एकड़ जल गए. करीब दो साल बाद भी जंगल को फिर उसी स्थिति में लाने की कोशिश अभी भी जारी है.''

तस्वीर के लिए यूनाइटेड स्टेट्स फॉरेस्ट सर्विस के माइक मैकमिलन को क्रेडिट दिया गया है.

कई ऐसी तस्वीरें लगातार शेयर की जा रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि उत्तराखंड के जंगलों में 23 मई को भीषण आग लगी है.

रिपब्लिक, इंडिया टीवी और फेमिना जैसे मीडिया हाउस ने पुरानी तस्वीरों को ट्विटर यूजर का क्रेडिट देते हुए पब्लिश किया है. हालांकि, उन्होंने कोई ऐसा दावा नहीं किया है लेकिन ये भी सफाई नहीं दी है कि तस्वीरें पुरानी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी ये बताया गया है कि जो तस्वीरें सर्कुलेट हो रही हैं वो ''फेक'' हैं.

जर्नलिस्ट गार्गी रावत ने डॉक्टर पराग मधुकर जो वन विभाग में संरक्षक हैं उनका वीडियो शेयर किया है. उनका कहना है कि बहुत सारे पुराने विजुअल सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं.

हालांकि, उत्तराखंड में जंगल में आग की खबर है. लेकिन जो तस्वीरें शेयर की जा रही हैं, वो मौजूदा स्थिति को नहीं दिखाती हैं वो भ्रामक हैं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×