ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान के वीडियो को झूठे लव जिहाद एंगल के साथ किया जा रहा वायरल

ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर इसी झूठे दावे के साथ काफी ज्यादा शेयर हो रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो इस दावे के साथ शेयर हो रहा है कि इसमें एक हिंदू पिता अपनी बेटी से मिन्नतें कर रहा है और उसे मुस्लिम शख्स से शादी न करने के लिए मना रहा है. इशारा किया जा रहा है कि मामला 'लव जिहाद' का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने वीडियो के रिकॉर्ड किए जाने की जगह का पता लगाया और मालूम चला कि दावे के उलट जोड़ा एक ही समुदाय (देवासी) से ताल्लुक रखता है. लड़के के नाम लाखाराम और लड़की का नाम सीता है. वीडियो में लड़की के माता-पिता उसे लाखाराम से शादी नहीं करने के लिए मना रहे हैं.

दावा

ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर इसी झूठे दावे के साथ काफी ज्यादा शेयर हो रहा है. इसे शेयर करने वालों में दक्षिणपंथी कमेंटेटर शेफाली वैद्य भी हैं.

फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए शेफाली ने लिखा: "इस वीडियो ने मेरा दिल तोड़ दिया! जो जानकारी मुझे मिली है, अगर वो सही है तो ये हिंदू पिता अपनी बेटी से लव जिहाद का शिकार न बनने की मिन्नत कर रहा है. वो अपनी पगड़ी भी उसके पैरों में रख देता है. जो राजस्थानी परंपरा को समझते हैं, उन्हें इसका मतलब समझ आएगा. देखिए लड़की कितनी संवेदनहीन तरीके से मुस्कुरा रही है और पिता को हटा देती है! वो शायद तीसरी बीवी बन कर रह जाएगी, जिसके पांच बच्चे होंगे या फिर सोनभद्र की महिला की तरह इसका सर कटा मिलेगा, लेकिन तब तक ये बूढ़ा आदमी टूटा दिल लिए मर गया होगा!

ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर इसी झूठे दावे के साथ काफी ज्यादा शेयर हो रहा है.

वीडियो हिंदी में इस दावे के साथ भी वायरल है: “पता नहीं कहां का वीडियो है.. राजस्थान का बताया रहे हैं... मुस्लिम युवक से शादी ना करने के लिए पिता अपनी बेटी के पैर में अपनी पगड़ी रख रहा है और बेटी फिर भी मानने को तैयार नहीं है.”

ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर इसी झूठे दावे के साथ काफी ज्यादा शेयर हो रहा है.
ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर इसी झूठे दावे के साथ काफी ज्यादा शेयर हो रहा है.
0

हमें क्या मिला?

हमने इन पोस्ट्स के कमेंट्स सेक्शन को खंगाला और पाया कि कई लोगों ने घटना की जगह को पहचाना है और बताया कि ये राजस्थान का ही है. काफी लोगों ने लिखा कि वीडियो या तो पाली या फिर सिरोही जिले का है.

ऐसा ही एक वीडियो Royal Raika नाम के फेसबुक पेज ने अपलोड किया गया और लिखा गया कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर झूठे दावे के साथ शेयर हो रहा है. इसी में लड़के-लड़की का नाम बताया गया.

एक विशेष समाज का वीडियो वायरस करके उसे लव जिहाद का नाम दिया गया और सरासर झूठी अफवाह फैलाई गई बिना सोचे समझे विशेष समाज...

Posted by Royal Raika on Saturday, October 3, 2020

हमने दोनों जिलों की पुलिस को संपर्क किया और पता चला कि घटना पिछले महीने पाली में हुई थी.

पाली जिले के एडिशनल पुलिस सुपरिंटेंडेंट बृजेश कुमार सोनी ने क्विंट को बताया, "घटना पाली में हुई थी. हालांकि, लव जिहाद का दावा एकदम झूठा है. दोनों लड़का-लड़की एक ही समुदाय के हैं."

सोनी ने बताया कि वीडियो में दिखने वाली महिला सीता पहले से शादीशुदा है और वो लाखाराम के साथ भाग गई थी. उसके माता-पिता घर वापस लौटने के लिए मना रहे थे.  

हमें सीता का पुलिस को वो बयान भी मिला, जिसमें उसने लिखा है कि वो अपनी मर्जी से लाखाराम के साथ 28 अगस्त को भागी थी. उसने ये भी लिखा कि वो लाखाराम के साथ रहना चाहती है और माता-पिता के साथ घर नहीं लौटना चाहती.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर इसी झूठे दावे के साथ काफी ज्यादा शेयर हो रहा है.

फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट ऑल्ट न्यूज ने लड़के-लड़की से संपर्क किया और लाखाराम ने उन्हें बताया कि वो दोनों एक ही जाति के हैं और उनकी शादी को महीने भर से ज्यादा हो गया है.

लाखाराम ने ऑल्ट न्यूज से कहा, "वीडियो झूठे दावे के साथ वायरल हुआ है. जब हम कोर्ट में शादी कर रहे थे, तो सीता के पिता उसे शादी न करने को कह रहे थे. और किसी ने ये क्लिप बना ली और दूसरे संदर्भ के साथ वायरल कर दी. लोग कह रहे हैं कि लड़की के पिता ने सुसाइड कर लिया. ये भी गलत है. सब ठीक है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें