ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीर दास का नाम 'वीर अब्दुल्ला दास' बताने वाला फेक स्क्रीनशॉट वायरल

वीर दास के Wikipedia पेज के साथ छेड़छाड़ कर उनके नाम में 'अब्दुल्ला' जोड़ दिया गया था, जिसे अब सही कर दिया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर स्टैंडअप कॉमेडियन और बॉलीवुड एक्टर वीर दास के नाम का Wikipedia पेज का एक फेक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें उनका नाम वीर दास (Vir Das) के बजाय वीर अब्दुल्ला दास (Vir Abdullah Das) लिखा दिख रहा है. ये दावा ऐसे समय में किया जा रहा है जब वीर के 'दो भारत वाले बयान' को लेकर विवाद गर्माया हुआ है.

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि ये स्क्रीनशॉट फेक दावे से वायरल हो रहा है. किसी ने उनके विकीपीडिया पेज के साथ छेड़खानी कर नाम बदलकर वीर 'अब्दुल्ला' दास कर दिया था, जिसे अब बदलकर फिर से वीर दास किया जा चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

Agent Vinod नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ''Arre ye toh 'Abdul' nikala''(अरे ये तो अब्दुल निकला)

वीर दास के Wikipedia पेज के साथ छेड़छाड़ कर उनके नाम में 'अब्दुल्ला' जोड़ दिया गया था, जिसे अब सही कर दिया गया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

स्टोरी लिखते समय तक इस पोस्ट को 1,400 से ज्यादा रिट्वीट और लगभग 3,800 से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.

वीर दास के नाम पर विकीपीडिया पेज का स्क्रीनशॉट ट्विटर और फेसबुक दोनों जगह कई यूजर्स ने शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वीर दास का Wikipedia पेज सर्च किया, जिसमें उनका नाम वीर दास ही लिखा हुआ है. इसके बाद हमने पेज की एडिट हिस्ट्री चेक की, ताकि ये पता लगा सकें कि क्या इस पेज को एडिट किया गया था. हमने पाया कि 16 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक पेज को 25 बार एडिट किया जा चुका है.

इसके अलावा, हमने पाया कि 17 नवंबर को वीर दास का नाम बदलकर वीर अब्दुल्ला दास कर दिया गया था. साथ ही, उनकी राष्ट्रीयता को भी बदलतर Nigerian कर दिया गया था. ये कंपेयर आप नीचे देख सकते हैं.

वीर दास के Wikipedia पेज के साथ छेड़छाड़ कर उनके नाम में 'अब्दुल्ला' जोड़ दिया गया था, जिसे अब सही कर दिया गया है.

ये बदलाव 17 नवंबर को किए गए थे.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Wikipedia)

जब हमने हिस्ट्री चेक की तो पाया सिर्फ यही बदलाव नहीं किए गए थे. कुछ और भी बदलाव किए गए थे, जैसे कि 17 नवंबर के ही दिन किए गए एक बदलाव में कई गलत जानकारियां भी जोड़ी गईं थीं. इसके अलावा, एक और बदलाव में उनकी राष्ट्रीयता बदलकर पाकिस्तानी कर दी गई थी.

(नोट: वीर दास के विकीपीडिया पेज पर किए गए ये बदलाव आप दाईं ओर स्वाइप करके दख सकते हैं.)

  • ये बदलाव 17 नवंबर को किए गए थे

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/विकीपीडिया)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके बाद, हमने Wayback Machine की मदद ली ताकि ये ये चेक कर सकें कि क्या ये जो बदलाव किए गए हैं वो पहले तो कभी नहीं किए गए? और वीर दास का विकीपीडिया पेज कब बना और जब बना तब उनका नाम क्या था?

हमने 30 सितंबर 2011, 24 दिसंबर 2017, 14 दिसंबर 2018 और 11 अक्टूबर 2020 को लिए गए आर्काइव चेक किए. सब में उनका नाम वीर दास ही लिखा हुआ था.

(नोट: ये स्क्रीनशॉट आप नीचे दाईं ओर स्वाइप करके देख सकते हैं.)

  • ये आर्काइव 11 अक्यूबर 2020 का है. 

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/Wayback Machine)

इसके अलावा, हमने वीर दास से जुड़ी कई न्यूज भी चेक कीं, लेकिन किसी में भी उनका नाम वीर अब्दुल्ला दास नहीं लिखा गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें Wall Street Jounral पर 26 फरवरी 2019 को पब्लिश वीर दास पर एक आर्टिकल मिला, जिसकी हेडलाइन थी, ''Vir Das Made His Way From India to American TV via National Lampoon''

इस आर्टिकल में वीर दास को वीर दास ही लिखा गया है. आर्टिकल में उनके माता-पिता का नाम और उनकी फोटो भी देखी जा सकती है. आर्टिकल के मुताबिक, वीर के पिता का नाम रानू और माता का नाम मधुर है.
वीर दास के Wikipedia पेज के साथ छेड़छाड़ कर उनके नाम में 'अब्दुल्ला' जोड़ दिया गया था, जिसे अब सही कर दिया गया है.

ये आर्टिकल 26 फरवरी 2019 को छपा था.

(फोटो:Wall Street Journal)

हालांकि, पेज को फिर से एडिट कर उसमें वीर दास के नाम से अब्दुल्ला हटा दिया गया है. लेकिन ये बात साफ है कि विकीपीडिया पेज को एडिट कर उनके नाम में 'अब्दुल्ला' जोड़ा गया था, जिसका स्क्रीनशॉट फेक दावे के साथ वायरल हो गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×