ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाथ पकड़कर वोटिंग कराती महिला का ये वीडियो 2 साल पुराना है

बंगाल में चल रहे चुनावों से जोड़कर शेयर किया जा रहा ये वीडियो करीब 2 साल पुराना है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें एक महिला मतदाता का हाथ पकड़कर ईवीएम का बटन दबवा रही है. इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनावों के दौरान का है.

हालांकि, क्विंट ने पाया कि ये वीडियो 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद से शेयर हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

कई लोगों ने इस वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर शेयर कर इलेक्शन कमीशन से सवाल किए हैं और जवाब मांगा है.

जिन लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है उनमें से इंडियन नेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक और सोशल मीडिया ट्रेनिंग के प्रभारी दीपक खत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष केया घोष शामिल हैं.

बंगाल में चल रहे चुनावों से जोड़कर शेयर किया जा रहा ये वीडियो करीब 2 साल पुराना है.
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

आप इस वायरल दावे के आर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. हमें WhatsApp टिपलाइन पर भी इस वीडियो से संबंधित कई क्वेरी आई हैं.

0

हमने क्या पाया

हमने InVid के गूगल क्रोम एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से एक कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. इससे हमें साल 2019 के कई ट्विटर और फेसबुक पोस्ट मिले. इन पोस्ट में ऐसे ही ''ईवीएम हैकिंग'' से जुड़े आरोप लगाए गए थे.

Hindustan Times के पॉलिटिकल एडिटर विनोद शर्मा ने लोकसभा चुनावों के दौरान 15 मई 2019 को ये वीडियो शेयर किया था.

बंगाल में चल रहे चुनावों से जोड़कर शेयर किया जा रहा ये वीडियो करीब 2 साल पुराना है.
ये वीडियो साल 2019 में शेयर किया गया था
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

News Central नाम की एक वेबसाइट पर भी 16 मई 2019 को इस वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट पब्लिश हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया था कि ये वीडियो ग्रामीण बंगाल का है, लेकिन सही लोकेशन का पता नहीं चला है.

मतलब साफ है कि पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनावों के बीच करीब 2 साल पुराना वीडियो हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×