ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओवैसी और स्मृति ईरानी की 2016 की तस्वीर को GHMC चुनाव से जोड़ा गया

ये तस्वीर ‘Powerloom Industry Stakeholders’ Meeting’ के दौरान ली गई थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है. ये तस्वीर 1 दिसंबर को हुए ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (GHMC) के बीच शेयर की गई.

हालांकि, हमने पाया कि तस्वीर 2016 की है और ये ‘Powerloom Industry Stakeholders’ Meeting’ के दौरान ली गई थी. इस मीटिंग में दोनों नेताओं ने हिस्सा लिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

सोशल मीडिया पोस्ट्स में ओवैसी और ईरानी की एक साथ तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है: "ओवैसी ने स्मृति ईरानी से मुलाकात की. ओवैसी लोगों से लोकसभा चुनावों में बीजेपी को वोट करने के लिए कहते हैं. और कुछ बेवकूफों को लगता है कि ओवैसी मुसलमानों के रक्षक हैं."

ये तस्वीर ‘Powerloom Industry Stakeholders’ Meeting’ के दौरान ली गई थी

कई सोशल मीडिया यूजर ने इस तस्वीर को ट्विटर और फेसबुक पर शेयर करते हुए GHMC चुनाव से भी जोड़ा.

ये तस्वीर ‘Powerloom Industry Stakeholders’ Meeting’ के दौरान ली गई थी
ये तस्वीर ‘Powerloom Industry Stakeholders’ Meeting’ के दौरान ली गई थी
ये तस्वीर ‘Powerloom Industry Stakeholders’ Meeting’ के दौरान ली गई थी
0

हमें क्या मिला?

इस तस्वीर पर जब हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें असदुद्दीन ओवैसी का एक रीट्वीट किया हुआ ट्वीट मिला. इस ट्वीट में वायरल तस्वीर इस्तेमाल हुई थी. ये ट्वीट अगस्त 2016 में किया गया था.

क्योंकि ओवैसी ने अपने ट्वीट में पावरलूम मीटिंग का जिक्र किया था, इसलिए हमने ट्विटर पर एक एडवांस्ड सर्च किया और ओवैसी के अगस्त 2016 में इस मीटिंग पर किए गए कई ट्वीट्स को देखा.

ये तस्वीर ‘Powerloom Industry Stakeholders’ Meeting’ के दौरान ली गई थी

ट्विटर पर संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें AIMIM से जुड़े हुए सैयद सुलेमान का 2016 का एक ट्वीट मिला. इस ट्वीट में ओवैसी और ईरानी की मीटिंग के बाद की तस्वीर इस्तेमाल हुई थी और इसमें दोनों नेताओं ने वायरल तस्वीर जैसे ही कपड़े पहने हुए थे.

ये तस्वीर ‘Powerloom Industry Stakeholders’ Meeting’ के दौरान ली गई थी

ये साफ है कि हाल ही में हुए GHMC चुनाव के संदर्भ में एक पुरानी तस्वीर शेयर की जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×