दावा
ट्विटर यूजर रेणुका जैन ने 7 अप्रैल को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें होटल में एक आदमी पुलिस अफसर को थप्पड़ मार रहा था. ट्विटर पर रेणुका जैन को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फॉलो करते हैं.
इस वीडियो को शेयर करते वक्त जैन ने लिखा, 'ये है कमलनाथ की कांग्रेस सरकार का विधायक अनिल उपाध्याय जो पुलिस कर्मचारी को पीट रहा है देश की राष्ट्रभक्त समाज पुलिस के द्वारा ही ऐसे विधायक को जल्दी सजा दुलवाने के लिए सोशल मीडिया पर पहल करेगी. 😡😡'
अब रेणुका जैन ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया है, लेकिन इसी मैसेज के साथ ये वीडियो ट्विटर पर काफी शेयर किया जा रहा है.
दावा सच या झूठ?
जैन को जवाब देते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, इस वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति कांग्रेस विधायक अनिल उपाध्यय नहीं, बल्कि मेरठ का बीजेपी काउंसलर है.
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, ये घटना 20 अक्टूबर को हुई थी और वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स बीजेपी नेता मनीष पंवार है.
मेरठ से काउंसलर, पंवार को इस घटना के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. अपने रेस्टोरेंट में सर्विस में देरी पर हुई बहस में पंवार ने पुलिस अफसर की पिटाई कर दी थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अफसर के साथ आई महिला ने रेस्टोरेंट में सर्विस में देरी होने पर शिकायत की थी, जिसके बाद पूरा विवाद शुरू हुआ. पंवार ने रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को शटर बंद करने के लिए कह दिया और मामला हाथापाई पर पहुंच गया.
जब पुलिसवाले ने ये पूरा मामला अपने फोन में रिकॉर्ड करना चाहा, तो स्टाफ ने उनका फोन छीन लिया. इस घटना के बाद पंवार को गिरफ्तार कर लिया गया था, वहीं पुलिस अफसर के खिलाफ भी विभागीय जांच शुरू हो गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)