ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pathaan देखते समय शाहरुख के प्रशंसकों ने नहीं की बजरंग दल वालों की पिटाई

वीडियो UP के अमरोहा में एक सिनेमा हॉल का है, जहां कोल्ड ड्रिंक को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर दो गुटों के बीच मारपीट का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि एक थिएटर में पठान की स्क्रीनिंग के बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के प्रशंसकों ने बजरंग दल (Bajrang Dal) वालों को पीटा और ये वीडियो उसी घटना का है.

वीडियो UP के अमरोहा में एक सिनेमा हॉल का है, जहां कोल्ड ड्रिंक को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(ये वीडियो फेसबुक पर भी इसी दावे से शेयर किया गया है.)

सच क्या है?: ये वीडियो यूपी के अमरोहा में एक सिनेमा हॉल का है. जहां पठान की रिलीज वाले दिन कोल्ड ड्रिंक को लेकर कुछ लोगों में आपस में मारपीट हो गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने गूगल पर कीवर्ड्स सर्च किया तो हमें 27 जनवरी 2023 को हुई इस लड़ाई से जुडे न्यूज आर्टिकल मिले.

हमें 27 जनवरी 2023 को ETV Bharat पर पब्लिश की गई एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो का इस्तेमाल किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के अमरोहा में पठान की स्क्रीनिंग के बाद झगड़ा हुआ था.

Times of India की एक और रिपोर्ट में अमरोहा पुलिस के हवाले से बताया गया था कि ये झगड़ा एक सिनेमाहॉल में कोल्डड्रिंक को लेकर हुई थी.

वीडियो UP के अमरोहा में एक सिनेमा हॉल का है, जहां कोल्ड ड्रिंक को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे.

TOI पर ये रिपोर्ट 27 जनवरी को पब्लिश हुई थी.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/TOI)

विवाद पर पुलिस का बयान: अमरोहा पुलिस ने इस विवाद पर ट्वीट कर स्पष्टीकरण दिया है.

  • पुलिस ने बताया, ''अमरोहा के माधव सिनेमाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जांच में पता चला है कि दो लोग कोल्ड ड्रिंक को लेकर लड़ रहे थे. इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.''

0

हमने अमरोहा पुलिस के मीडिया सेल से भी संपर्क किया जिन्होंने यही जानकारी दी और बताया कि आरोपियों के नाम रियाजू और सलमान हैं.

निष्कर्ष: वीडियो पठान के शो के दौरान एक सिनेमाहॉल में विवाद का तो है, लेकिन ये विवाद कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुआ था.

अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें