ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई-दिल्ली नहीं, कोलकाता का है बस में चढ़ती भीड़ का वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर किया गया ये दावा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोरोना वायरस महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को भूल लोगों की भीड़ एक बस में चढ़ती दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया पर इसे मुंबई और दिल्ली का बताया जा रहा है. हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो न तो मुंबई का है और न ही दिल्ली का. ये वीडियो कोलकाता का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वीडियो में लोगों की भीड़ बस के अंदर चढ़ती दिख रही है. इस दौरान कई लोग एक-दूसरे के ऊपर भी गिर जाते हैं. कई लोग वीडियो में मास्क पहने नजर आ रहे हैं, लेकिन बस में चढ़ने के दौरान हर कोई सोशल डिस्टेंसिंग भूल गया है.

कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर कर दावा किया ये तब का वीडियो है जब लोग मुंबई में बेस्ट बस में चढ़ रहे थे.

कई और लोगों ने फेसबुक और ट्विटर पर ये वीडियो शेयर कर दावा किया कि ये मुंबई का है.

हमें ऐसे भी पोस्ट मिले जिसमें दावा किया गया कि ये वीडियो दिल्ली का है.

हमें जांच में क्या मिला?

वीडियो देखने और सुनने के बाद, हमने समझा कि लोग पूरे वीडियो में बंगाली में बात कर रहे हैं. जहां पैसेंजर्स (बंगाल में) बसों और ट्रांसपोर्ट की कमी को लेकर शिकायत करते सुने जा सकते हैं, तो एक शख्स (जो कि बस कंडक्टर मालूम पड़ता है) ये कहते सुना जा सकता है, "अस्ते उठूं, अस्ते उठूं" यानी आराम से उठो.

इससे साफ हो गया कि ये वीडियो मुंबई का नहीं हो सकता, क्योंकि वहां मराठी या हिंदी भाषा का उपयोग किया जाएगा. इसलिए ये वीडियो कोलकाता का हो सकता है.

इसके बाद, हमने ट्विटर पर सर्त किया और देखा कि कई यूजर्स ने इसे कोलकाता का बताकर शेयर किया है.

नीचे दिया वीडियो शेयर करने वाले यूजर ने कमेंट में लोकेशन को लेकर सवाल के जवाब में लिखा कि ये वीडियो कोलकाता का है.

हमें कुछ ऐसे भी यूजर्स मिले, जिन्होंने पहले वीडियो को मुंबई का बताकर शेयर किया था, लेकिन फिर उन्होंने करेक्शन कर बताया कि ये कोलकाता का है.

ट्विटर पर सर्च के दौरान, हमें anv# नाम के यूजर की एक थ्रेड भी मिली. इस थ्रेड में अपलोड एक वीडियो में, बस का गेट खुलसे पहले का दिखाया गया है. बस के दरवाजे और नीले रंग के कवर एकदम वैसे ही दिखते हैं जैसे कि वायरल वीडियो में हैं.

इस वीडियो में एक शख्स बंगाली में कहता सुनाई देता है कि बस तीतागढ़ तक जाएगी. तीतागढ़ पश्चिम बंगाल में कोलकाता के पास एक शहर है.

इससे ये साफ होता है कि ये वीडियो दिल्ली या मुंबई का नहीं, कोलकाता का है.

(इस वीडियो को सबसे पहले Alt News ने फैक्ट चेक किया था.)

आप हमारी सभी फैक्ट-चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×