ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी, ओवैसी, आदित्य ठाकरे और रघुराम राजन से जुड़े झूठे दावों का सच

न तो आस्ते तोहे ने कहा PM मोदी नोबेल पुरस्कार का प्रमुख दावेदार हैं और न ही ओवैसी को बीजेपी नेता जोशी ने अवॉर्ड दिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर कई झूठे दावे वायरल हुए. जैसे कभी ये दावा किया गया कि नॉर्वे की नोबेल कमेटी से जुड़े आस्ले तोहे ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) नोबेल शांति पुरस्कार के सबसे बड़े दावेदार हैं. तो कभी ये दावा किया गया कि असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के हाथों अवॉर्ड दिलाया गया है.

ऐसे तमाम दावों की पड़ताल क्विंट हिंदी की वेबकूफ टीम ने की है. इन सबका सच आपको यहां मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या आस्ले तोहे ने पीएम मोदी को नोबेल का प्रमुख दावेदार बताया?

नॉर्वे की नोबेल प्राइज कमेटी के डिप्टी लीडर आस्ले तोहेको लेकर दावा किया है कि उन्होंने पीएम मोदी को नोबेल के शांति पुरस्कार का सबसे बड़ा दावेदार बताया है.

इस दावे को Times NowEconimic TimesTimes of IndiaEnglish Jagran जैसे मीडिया ऑर्गनाइजेशन ने शेयर किया है. इसके अलावा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र Panchjanya और राइटविंग वेबसाइट OpIndia ने भी इस दावे को शेयर किया है.

न तो आस्ते तोहे ने कहा PM मोदी नोबेल पुरस्कार का प्रमुख दावेदार हैं और न ही ओवैसी को बीजेपी नेता जोशी ने अवॉर्ड दिया

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

हमें ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला कि आस्ले तोहे ने पीएम मोदी को नोबेल प्राइज का सबसे बड़ा दावेदार बताया है. हां, ये बात सच है कि आस्ले तोहे ने शांति स्थापित करने के लिए किए गए प्रयासों को लेकर पीएम मोदी की सराहना जरूर की थी.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

0

ओवैसी को मुरली मनोहर जोशी ने किया सम्मानित?

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैस और BJP के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी की एक फोटो शेयर कर ये दावा गया कि ओवैसी को बीजेपी नेता ने सम्मानित किया. फोटो को कांग्रेस के वेरिफाइड हैंडल समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया.

न तो आस्ते तोहे ने कहा PM मोदी नोबेल पुरस्कार का प्रमुख दावेदार हैं और न ही ओवैसी को बीजेपी नेता जोशी ने अवॉर्ड दिया

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

पड़ताल में हमने पाया कि फोटो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है. ये फोटो Lokmat की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम की है. जहां मुरली मनोहर जोशी, असदुद्दीन ओवैसी, राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई नामी हस्तियों ने हिस्सा लिया था.

यहां ओवैसी को सर्वश्रेष्ठ सांसद पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. मंच पर ये पुरस्कार पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने ओवैसी को दिया गया था, न कि जोशी ने. पुरस्कार मिलने के बाद मुरली मनोहर जोशी उनके साथ मंच पर खड़े दिख रहे हैं. इसी दौरान की फोटो गलत दावे से शेयर की जाने लगी.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP में नहीं शामिल हुए जामा मस्जिद के इमाम बुखारी, गलत है दावा

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी को एक शख्स माला पहना रहा है, इस माला पहनाने का एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि वो बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वीडियो में उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता हर्षवर्धन को भी खड़े देखा जा सकता है.

न तो आस्ते तोहे ने कहा PM मोदी नोबेल पुरस्कार का प्रमुख दावेदार हैं और न ही ओवैसी को बीजेपी नेता जोशी ने अवॉर्ड दिया

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

वायरल वीडियो 11 मार्च का है और दिल्ली की जामा मस्जिद के गेट के बाहर शौचालय की आधारशिला रखने के कार्यक्रम को दिखाता है.

डॉ. हर्षवर्धन ने भी इस इवेंट का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है.

इसके अलावा, बुखारी के PRO अंसारुल हक ने बताया, ''इमाम बुखारी बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं. वायरल वीडियो जामा मस्जिद के पास बनाए जा रहे शौचालयों के शिलान्यास कार्यक्रम का है.''

साफ है कि दावा गलत है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या आदित्य ठाकरे ने अपने पिता उद्धव ठाकरे को 'भ्रष्ट' कहा?

आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) की फोटो वाला एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया, जिसमें वो संबोधित करते हुए दिख रहे हैं. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अपने पिता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री  उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को भ्रष्ट बताया है.

न तो आस्ते तोहे ने कहा PM मोदी नोबेल पुरस्कार का प्रमुख दावेदार हैं और न ही ओवैसी को बीजेपी नेता जोशी ने अवॉर्ड दिया

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

पड़ताल में हमने पाया कि स्क्रीनशॉट 12 मार्च को दिए गए आदित्य ठाकरे के एक संबोधन का है. यहां उन्होंने महाराष्ट्र के वर्तमान सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा था और कहा था कि सीएम शिंदे मतलब ही ''भ्रष्ट शख्स" है.

  • उनके भाषण का ओरिजिनल वीडियो Zee News के यूट्यूब हैंडल पर मिला, जिसके 50 वें सेकेंड पर हम उनका स्टेटमेंट सुन सकते हैं.

साफ है कि आदित्य ठाकरे के भाषण का एडिटेड स्क्रीनशॉट इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने अपने पिता को एक भ्रष्ट शख्स कहा है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा 'भारत के हालात श्रीलंका जैसे बन रहे'?

RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के नाम पर सोशल मीडिया पर एक बयान वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था के हालात श्रीलंका जैसे बन सकते हैं.

दावे में पूर्व गवर्नर के नाम पर एक बयान कुछ इस तरह लिखा गया है, "लोगों को पैसे बचाकर रखना चाहिए हालात श्री लंका वाले बन रहे हैं".

न तो आस्ते तोहे ने कहा PM मोदी नोबेल पुरस्कार का प्रमुख दावेदार हैं और न ही ओवैसी को बीजेपी नेता जोशी ने अवॉर्ड दिया

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

रघुराम राजन ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया जिसमें उन्होंने कहा हो कि भारतीय अर्थव्यवस्था के हालात श्रीलंका जैसे बन रहे हैं.

हमने रघुराम राजन से भी संपर्क किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया कि भारत के हालात श्रीलंका जैसे हो रहे हैं.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×