ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qatar Airways ने Boycott की गलत स्पेलिंग के लिए उड़ाया मजाक? फर्जी है वायरल फोटो

स्क्रीनशॉट इस दावे से शेयर किया गया कि Qatar Airways ने '#BycottQatarAirways' ट्रेंड होने पर जवाब दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कतर एयरवेज (Qatar Airways) के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट के नाम पर एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है.

स्क्रीनशॉट में एयरलाइन को भारत में 'BycottQatarAirways' का मजाक उड़ाते देखा जा सकता है. स्क्रीनशॉट में लिखे टेक्स्ट के मुताबिक, लोगों से ''Boycott की सही स्पेलिंग लिखना सीखने'' के लिए बोला गया है. स्क्रीनशॉट में एक हैशटैग भी दिख रहा है, जिसमें लिखा है '#BrainlessBhakts'.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारतीय जनता पार्टी (BJP) मेंबर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन जिंदल ने इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादास्पद टिप्पणी की थी और कतर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा था. इसके बाद, भारत में कई यूजर्स सोशल मीडिया पर कतर एयरलाइंस के बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं.

हालांकि, हमने पाया कि एयरलाइंस ने ऐसा कोई भी ट्वीट नहीं किया है. वायरल स्क्रीनशॉट छेड़छाड़ कर बनाया गया है. ऐसा कोई ट्वीट किया ही नहीं गया है. इसके अलावा, स्क्रीनशॉट में कई खामियां भी हैं.

0

दावा

स्क्रीनशॉट इस दावे से शेयर किया गया कि कतर एयरवेज ने उसके बॉयकॉट की मांग उठने पर जवाब दिया है, क्योंकि सोशल मीडिया पर '#BycottQatarAirways' ट्रेंड हो रहा था.

स्क्रीनशॉट इस दावे से शेयर किया गया कि Qatar Airways ने '#BycottQatarAirways' ट्रेंड होने पर जवाब दिया है.

ट्वीट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ऐसे ही और पोस्ट के आर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

सबसे पहले, हमने कतर एयरवेज का वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट चेक किया, ताकि ये पता लगा सकें कि क्या एयरलाइंस ने ऐसा कोई ट्वीट किया था. लेकिन, हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला.

इसके बाद, हमने ये भी चेक किया कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि ट्वीट करने के बाद डिलीट कर दिया गया हो. इसके लिए, हमने ट्वीट्स के आर्काइव देखने के लिए, WayBack Machine पर चेक किया. लेकिन, हमें ऐसे किसी ट्वीट का आर्काइव नहीं मिला.

हमने स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखा और इसकी तुलना एयरलाइंस के अकाउंट से किए गए एक ट्वीट से की, जिसमें एक फोटो का इस्तेमाल किया गया था. हमने देखा कि वायरल दावे में जो टेक्स्ट है वो प्रोफाइल फोटो की सीध में नही है.

स्क्रीनशॉट इस दावे से शेयर किया गया कि Qatar Airways ने '#BycottQatarAirways' ट्रेंड होने पर जवाब दिया है.

वायरल फोटो में टेक्स्ट प्रोफाइल फोटो की सीध में नहीं है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

स्क्रीनशॉट में टेक्स्ट अलग-अलग साइज में है. ऊपर लिखा टेक्स्ट, हैशटैग में लिखे टेक्स्ट से छोटे साइज का है. इसके अलावा, जैसा कि दावे में देखा जा सकता है कि अपलोड की गई तस्वीर के नीचे टेक्स्ट डाला गया है, वो संभव नहीं है. क्योंकि ट्विटर पर अपलोडेड फोटो के नीचे टेक्स्ट नहीं डाला जा सकता है.

स्क्रीनशॉट इस दावे से शेयर किया गया कि Qatar Airways ने '#BycottQatarAirways' ट्रेंड होने पर जवाब दिया है.

ऊपर लिखा टेक्स्ट नीचे वाले से छोटा है

(फोटो: ट्विटर/Altered by The Quint)

स्क्रीनशॉट इस दावे से शेयर किया गया कि Qatar Airways ने '#BycottQatarAirways' ट्रेंड होने पर जवाब दिया है.

अपलोड की गई फोटो के नीचे टेक्स्ट नहीं डाला जा सकता

(फोटो: ट्विटर/Altered by The Quint)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल स्क्रीनशॉट को लेकर प्रतिक्रिया के लिए, क्विंट ने कतर एयरवेज से भी संपर्क किया है. प्रतिक्रिया मिलते ही आर्टिकल को अपडेट कर दिया जाएगा.

मतलब साफ है, कतर एयरवेज के नाम पर वायरल ट्वीट का स्क्रीनशॉट फर्जी है. कतर एयरवेज ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें