ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check: राहुल गांधी ने नहीं कहा उनकी महात्मा गांधी से हुई डायरेक्ट बात

राहुल गांधी असल में अपने बारे में नहीं, बल्कि नेहरू की गांधी जी के बारे में लिखी चिट्ठी के बारे में बता रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाते हुए शेयर किया जा रहा है. वीडियो में राहुल गांधी बोलते नजर आ रहे हैं कि ''उनकी बात गांधी जी से हुई है''.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो में राहुल गांधी अपने परदादा जवाहरलाल नेहरू की उस चिट्ठी के बारे में बता रहे हैं जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी के बारे में बात की थी. इस वीडियो के एक हिस्से को चालाकी से काटकर झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है.

ये वीडियो द्वारका का है, जिसका पूरा वर्जन कांग्रेस ने 26 फरवरी 2022 को ट्वीट किया था. ओरिजिनल वीडियो देखकर साफ समझ आता है कि इसके एक हिस्से को काटकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

0

दावा

Gautam Bhatt नाम के एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर कर दावे में लिखा, ''इन्होंने गांधी जी से डायरेक्ट बात की है! कि आखिर 15 अगस्त को भांग गाजे की दुकान आखिर बंद क्यों करवाते हो तुम''

राहुल गांधी असल में अपने बारे में नहीं, बल्कि नेहरू की गांधी जी के बारे में लिखी चिट्ठी के बारे में बता रहे हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ऐसे ही और पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वीडियो को ध्यान से सुना. वीडियो में राहुल गांधी जो कुछ भी बोलते दिख रहे हैं उसे ही कीवर्ड की तरह इस्तेमाल किया. हमने गूगल पर 'इस मामले पर मेरी गांधीजी के साथ बातचीत हुई राहुल गांधी' कीवर्ड का इस्तेमाल कर सर्च किया, तो हमें कांग्रेस के वेरिफाइड फेसबुक पेज और वेरिफाइड ट्विटर हैंडल दोनों जगह 26 फरवरी 2022 को अपलोड किया गया वीडियो मिला.

इस वीडियो में राहुल गांधी अपने परदादा जवाहरलाल नेहरू की एक चिट्ठी के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं. वो कहते हैं कि उनके परदादा ने ये चिट्ठी गांधीजी के बारे में किसी को लिखी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी कहते हैं कि, ''चिट्ठी में नेहरू जी लिखते हैं कि किसी मामले पर मेरी गांधी जी के साथ बातचीत हुई. और मेरा लॉजिक कह रहा है कि इस मामले में गांधी जी गलत हैं और मैं सही बोल रहा हूं. मगर अंदर से मैं जानता हूं कि वो सही हैं और मैं गलत हूं.''

वीडियो देखकर साफ समझ आता है कि राहुल गांधी नेहरू की उस चिट्ठी के बारे में बोल रहे हैं जिसमें नेहरू ने महात्मा गांधी के बारे में बात की थी. उन्होंने वीडियो में ऐसा कहीं नहीं कहा कि उनकी बातचीत महात्मा गांधी से हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वीडियो के शुरुआती वो 28 सेकेंड हटा दिए गए हैं, जहां पर राहुल गांधी अपने परदादा की चिट्ठी के बारे में बात कर रहे हैं. इसके बाद वाला हिस्सा शेयर किया जा रहा है, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि राहुल गांधी उनकी महात्मा गांधी से बातचीत के बारे में बता रहे हैं.

मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के एक एडिटेड वीडियो को इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि राहुल गांधी महात्मा गांधी से अपनी डायरेक्ट बातचीत के बारे में बता रहे हैं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×