दावा
देश में नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच, सोशल मीडिया और बाकी दूसरे प्लेटफॉर्म पर काफी गलत जानकारी भी शेयर हो रही हैं.
हाल ही में ट्विटर पर एक फोटो शेयर कर दावा किया गया कि आरएसएस का एक सदस्य नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन में पुलिस के कपड़े पहन कर घुसा. एक फोटो में उस शख्स को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के साथ देखा जा सकता है
इस फोटो को फेसबुक पर भी इसी दावे के साथ शेयर किया गया.
सच या झूठ?
क्विंट ये कंफर्म करता है कि जिस दावे के साथ ये फोटो शेयर की जा रही है, वो गलत है. पुलिस यूनिफॉर्म में जो शख्स है, और जो शख्स ओम बिड़ला के साथ आरएसएस का जो शख्स है, वो दोनों एक नहीं हैं.
हमें जांच में क्या मिला?
दिल्ली पुलिस के एक सोर्स ने क्विंट को बताया कि वीडियो में जो शख्स है, वो कनौट प्लेस के एसएचओ विनोद नारंग हैं. उन्होंने कहा कि दूसरी फोटो नारंग की नहीं है.
क्विंट से बात करते हुए, नारंग ने कंफर्म किया वीडियो से जो फोटो वायरल हो रही है, वो उन्हीं की है, लेकिन उन्होंने कहा कि वो किसी राजनीतिक पार्टी या संस्था से नहीं जुड़े हैं.
‘ये सच है कि इस वीडियो में मैं ही हूं. हालांकि, ये दावा कि मैं आरएसएस से जुड़ा हुआ हूं, ये एकदम गलत है. मैं किसी राजनीतिक पार्टी या संस्था से नहीं जुड़ा हूं.’विनोद नारंग, एसएचओ, कनौट प्लेस
Alt News के एक फैक्ट चेक के मुताबिक, ओम बिड़ला के साथ जो शख्स दिख रहा है, वो राजस्थान के बूंदी से बीजेपी विधायक अशोक डोगरा हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)