ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ukraine: नागरिकों की 'मौत का झूठा प्रोपेगैंडा' नहीं, ये प्रदर्शन का वीडियो है

प्रदर्शन के वीडियो को लाइव रिपोर्ट का बता दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन में नागरिकों की मौत की खबर प्रोपेगैंडा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूक्रेन-रूस विवाद के बीच एक वायरल वीडियो में पहले शव की तरह दिख रहे लोगों में से एक शख्स अचानक उठता है फिर वापस कपड़े को ओढ़ लेता है. दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन में 100 नागरिकों की हत्या की खबर सिर्फ एक प्रोपेगैंडा है. वीडियो को प्रोपेगैंडा के चलते बनाई गई लाइव रिपोर्टिंग का बताकर शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि इस वीडियो का रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद से कोई संबंध नहीं है. वीडियो ऑस्ट्रिया के विएना में 4 फरवरी को हुए प्रदर्शन का है, जिसमें प्रदर्शनकारी क्लाइमेट चेंज की नीतियां बदलने की मांग के साथ इस तरह कफन ओढ़कर लेटे थे.

दावा

Kshitij नाम के ट्विटर हैंडल से वीडियो को लाइव रिपोर्टिंग का बताते हुए प्रोपेगैंडा करार देकर शेयर किया गया. इस वीडियो को रिपोर्ट लिखे जाने तक 1.19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Su-57 5th Gen Fighter नाम के ट्विटर हैंडल से भी वीडियो को प्रोपेगैंडा बताकर ट्वीट किया गया, अर्काइव यहां देख सकते हैं. रिपोर्ट लिखे जाने तक इस वीडियो को 47 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ट्विटर पर कई अन्य यूजर्स ने वीडियो इसी दावे से शेयर किया. मैसेज वॉट्सऐप पर भी वायरल है.

पड़ताल में हमने क्या पाया?

वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें यही वीडियो जर्मन वेबसाइट 'OE24 VIDEO' पर मिला.

'OE24 VIDEO' के यूट्यूब चैनल पर भी यही वीडियो देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूरे वीडियो में कुछ लोग हाथ में बैनर रखे भी दिख रहे हैं, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि ये कोई शोक सभा नहीं बल्कि एक प्रदर्शन का वीडियो है.

वीडियो के नीचे जर्मन भाषा में लिखे टेक्स्ट को इंग्लिश में ट्रांसलेट करने पर आया 'Vienna: Demo against climate policy'. इस टेक्स्ट से भी साफ होता है कि ये क्लाइमेट चेंज को लेकर हुए किसी सांकेतिक प्रदर्शन का वीडियो है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे संबंधित कीवर्ड्स गूगल पर सर्च करने से हमें एसोसिएट प्रेस की एक फैक्ट चेक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, इसी वीडियो को पहले कोरोना से जोड़कर गलत दावे से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा चुका है. पहले इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया था कि ''पेड एक्टर्स के जरिए दिखाया जा रहा है कि कोरोना से मौतें हो रही हैं''

AP की रिपोर्ट में उस 4 फरवरी, 2022 के फेसबुक इवेंट के बारे में भी बताया गया है, जो प्रदर्शन के लिए क्रिएट किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साफ है कि वायरल वीडियो का रूस-यूक्रेन विवाद से कोई संबंध नहीं है. वीडियो ऑस्ट्रिया के विएना में हुए प्रदर्शन का है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×