ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या सचिन तेंदुलकर थामेंगे BJP का दामन?

सचिन तेंदुलकर के बीजेपी ज्वाइन करने के पीछे क्या है सच्चाई? 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल फोटो में सचिन भगवा रंग के कुर्ते में दिख रहे हैं. इस तस्‍वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सचिन तेंदुलकर के बीजेपी ज्वाइन करने के पीछे क्या है सच्चाई? 
इन तस्वीरों के जरिए दावा है कि सचिन थामेंगे बीजेपी का हाथ
(फोटो: फेसबुक)
सचिन तेंदुलकर के बीजेपी ज्वाइन करने के पीछे क्या है सच्चाई? 
लोगों से अपील  की जा रही है कि सचिन का स्वागत करें
(फोटो: फेसबुक)

इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड करके लोगों को बताया जा रहा है कि सचिन ने बीजेपी का हाथ थामकर कांग्रेस को परेशान कर दिया है. लोगों से अपील की जा रही है कि लोग सचिन का स्वागत करें.

0

दावा सच या झूठ?

सचिन तेंदुलकर के बीजेपी पार्टी ज्वाइन करने का दावा पूरी तरह से गलत है. अगर ऐसा होता, तो मीडिया में इसकी प्राइम टाइम कवरेज होती. सच ये है कि किसी भी राजनीतिक पार्टी को ज्वाइन करने को लेकर सचिन तेंदुलकर की तरफ से अब तक कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है.

क्या है तस्वीर के पीछे की सच्चाई?

सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर की यह वायरल तस्वीर साल 2015 की है, जब सचिन अपने 42वें जन्मदिन के मौके पर सिद्धिविनायक मंदिर गए थे. मंदिर की वेबसाइट पर इस बात का जिक्र भी है कि सचिन अप्रैल 2015 में अपने परिवार के साथ यहां आए थे. वायरल होती यह तस्वीर भी सिद्धिविनायक मंदिर की वेबसाइट पर है.

अपनी फिल्म ‘सचिन’ की रि‍लीज से पहले भी साल 2017 मे सचिन तेंदुलकर सिद्धिविनायक मंदिर गए थे.

किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंध न रखने वाले सचिन तेंदुलकर को साल 2012 में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था. राज्यसभा सांसद के रूप से सचिन का कार्यकाल अप्रैल 2018 में समाप्त हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें