ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP में नहीं शामिल हुए जामा मस्जिद के इमाम बुखारी, गलत है दावा

Fact Check: वायरल वीडियो जामा मस्जिद के पास बनाए जा रहे शौचालयों के शिलान्यास कार्यक्रम का है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी को एक शख्स माला पहनाते दिख रहा है. वीडियो में उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) को भी खड़े देखा जा सकता है.

क्या है दावा?: वीडियो के बैकग्राउंड में BJP का पोस्टर भी दिख रहा है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इमाम बुखारी बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

Fact Check: वायरल वीडियो जामा मस्जिद के पास बनाए जा रहे शौचालयों के शिलान्यास कार्यक्रम का है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं. दावे से जुड़ी क्वेरी हमारी WhasApp टिपलाइन पर भी आई है.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या इमाम बुखारी ने बीजेपी जॉइन किया?: वायरल वीडियो 11 मार्च का है और दिल्ली की जामा मस्जिद के गेट के बाहर शौचालय की आधारशिला रखने के कार्यक्रम को दिखाता है.

बुखारी के असिस्टेंट पीआरओ का क्या है कहना?: हमें बुखारी के असिस्टेंट PRO अंसारुल हक ने बताया, ''इमाम बुखारी बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं. वायरल वीडियो जामा मस्जिद के पास बनाए जा रहे शौचालयों के शिलान्यास कार्यक्रम का है.''

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने इस कार्यक्रम से जुड़े विजुअल के लिए हर्षवर्धन का ट्विटर अकाउंट चेक किया.

  • इससे हमें 11 मार्च 2023 को ट्विटर पर अपलोड किए गए कई वीडियो मिले. ये उसी इवेंट के वीडियो थे जिसका वायरल वीडियो है.

  • हर्षवर्धन ने एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा कि वो दिल्ली की जामा मस्जिद में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय का शिलान्यास करने गए थे.

Fact Check: वायरल वीडियो जामा मस्जिद के पास बनाए जा रहे शौचालयों के शिलान्यास कार्यक्रम का है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

0
  • उन्होंने बुखारी का एक वीडियो भी ट्वीट किया था, जिसके विजुअल वायरल वीडियो जैसे ही हैं.

  • वीडियो में इमाम बुखारी कहते दिख रहे हैं कि जामा मस्जिद में दुनियाभर से लोग आते हैं. मस्जिद के आसपास कुछ जरूरी चीजें नहीं थी और हर्षवर्धन ने इन्हें बनाने में मदद की है.

हमने डॉ. हर्षवर्धन के ट्वीट में इस्तेमाल किए गए विजुअल और वायरल वीडियो में तुलना भी की. जिससे हमें कई समानताएं मिलीं.

(और भी फोटो देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें)

  • दोनों वीडियो एक ही इवेंट के हैं.

    (फोटो: Altered by The Quint)

निष्कर्ष: ये दावा गलत है कि दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×