ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM योगी के काफिले को ब्लॉक करते छात्रों का 2017 का वीडियो अब वायरल

2017 में समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के काफिले को काले झंडे दिखाए थे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्टूडेंट एक्टिविस्ट्स ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के काफिले को काले झंडे दिखाए थे हुए वीडियो वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि ये लखनऊ में हुई ताजा घटना है.

हमने अपनी तफ्तीश में पाया कि ये जनवरी 2017 का वीडियो है. तब समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के काफिले को काले झंडे दिखाए थे और सड़क जाम करने का प्रयास किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वायरल वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया- “आज लखनऊ में योगी जी के काफिले को रोकते... बेरोजगार

अनु बुद्ध अनु नाम के फेसबुक अकाउंट से ये वीडियो कैप्शन के साथ शेयर किया गया. इस पर करीब 5 लाख व्यू आए और स्टोरी लिखे जाने तक इसे करीब 8000 लोगों ने शेयर किया है.

कई दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट्स ने भी इस शेयर किया है.

हमें क्या मिला?

हमने “लखनऊ में योगी जी के काफिले” इस की वर्ड के साथ यूट्यूब पर सर्च किया. इस सर्च के रिजल्ट में हमें ABP न्यूज का बुलेटिन मिला.

वीडियो में समाजवादी छात्र सभा के एक्टिविस्ट का जिक्र था जिन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले को रोकने और काले झंडे दिखाने की कोशिश की. जब ये घटना घटी तो मुख्यमंत्री का काफिला लखनऊ यूनिवर्सिटी के पास से गुजर रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी 2017 की इस घटना के फोटो ट्वीट किए हुए थे. हमने देखा कि वायरल वीडियो में जो दो लड़कियां दिख रही हैं उन्होंने ठीक वही कपड़े पहने हुए हैं जो TOI के फोटो में देखे जा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2017 की घटना में क्या हुआ था

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के आर्टिकल में जिक्र किया गया है कि ये घटना 7 जून 2017 के घटी थी. तब कई सारे लोगों ने सड़क को ब्लॉक कर दिया था और मुख्यमंत्री योगी को काले झंडे दिखाए थे. सीएम योगी को लखनऊ यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना था.

साफ है छात्रों के प्रदर्शन की पुरानी घटना को नया बताकर शेयर किया गया और फेक न्यूज फैलाई गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×