ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु: MK स्टलिन की बेटी के घर पड़ी IT रेड की नहीं हैं ये फोटो

2 अप्रैल को डीएमके प्रमुख एमके स्टलिन की बेटी और दामाक के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये डीएमके अध्यक्ष एमके स्टलिन की बेटी और दामाद के घर पड़े इंकम टैक्स के छापे की तस्वीरें हैं. तमिलनाडु चुनाव के बीच शेयर की जा रही ये तस्वीरें असल में पुरानी हैं और इनका हाल की घटना से कोई संबंध नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

ट्विटर और फेसबुक पर वायरल हो रही तस्वीरों में भारी मात्रा में जेवर और कैश देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि ये सब एमके स्टलिन की बेटी के घर से बरामद हुआ है.

2 अप्रैल को डीएमके प्रमुख एमके स्टलिन की बेटी और दामाक के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा था
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर
0

पड़ताल में हमने क्या पाया

  • आयकर विभाग ने छापे को लेकर जारी किए बयान में कहा कि डीएमके से जुड़े लोगों के पास से टैक्स चोरी से जुड़ा सामान जब्त किया गया. हालांकि, आयकर विभाग के बयान में कहीं भी कैश या जेवर जब्त किए जाने का अलग से जिक्र नहीं है.
  • एक एक कर जब हमने शेयर की जा रही सभी तस्वीरों की पड़ताल की, तो पता चला कि इनमें से अधिकतर तस्वीरें पुरानी हैं और इनका एमके स्टलिन की बेटी के घर पड़े आयकर विभाग के छापे से कोई संबंध नहीं है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोटो नं 1

2 अप्रैल को डीएमके प्रमुख एमके स्टलिन की बेटी और दामाक के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा था

रिवर्स सर्च करने से हमें तमिलनाडु के अखबार Dina Thanthi की वेबसाइट पर 2 नवंबर, 2019 की एक रिपोर्ट में यही फोटो मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना से 6.5 करोड़ रुपए बरामद हुए थे, सभी नोट 2,000 के थे.

हमने इस रिपोर्ट से क्लू लेकर गूगल पर अलग-अलग कीवर्ड सर्च किए. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की वेबसाइट पर हमें इसी तारीख की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में एएनआई का ट्वीट भी है, जिसमें कैश की यही फोटो है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोटो नं 2

2 अप्रैल को डीएमके प्रमुख एमके स्टलिन की बेटी और दामाक के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा था

रिवर्स सर्च करने से हमें द इकोनॉमिक टाइम्स की वेबसाइट पर जनवरी, 2017 की एक रिपोर्ट में यही फोटो मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, PMGKY के तहत आयकर विभाग के सामने नोटबंदी के बाद 300 करोड़ रुपए डिक्लेयर किए गए थे.

साल 2019 की कई अन्य रिपोर्ट्स में भी इस फोटो को प्रतीकात्मक तस्वीर की तरह इस्तेमाल किया गया है. East Mojo और The Times of India की रिपोर्ट में इसी फोटो को चुनाव से संबंधित रिपोर्ट्स के साथ पब्लिश किया गया है.

हालांकि, हमें ये पता नहीं चल सका कि फोटो सबसे पहले कहां इस्तेमाल हुई और किस समय की है. लेकिन, चूंकि फोटो 2017 से ही इंटरनेट पर है, तो जाहिर है कि इसका 2021 की घटना से कोई संबंध नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोटो नं 3

2 अप्रैल को डीएमके प्रमुख एमके स्टलिन की बेटी और दामाक के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा था

रिवर्स सर्च करने से हमें ब्लूमबर्ग क्विंट की वेबसाइट पर पीटीआई की अप्रैल 2019 की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग ने तमिलनाडु के वेल्लोर में स्थित एक गोदाम से नगदी बरामद की थी. जिस शख्स के यहां से ये नगदी बरामद हुई थी, वह DMK से जुड़ा हुआ था. द न्यूज मिनट की रिपोर्ट में भी यही फोटो है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोटो नं 4

2 अप्रैल को डीएमके प्रमुख एमके स्टलिन की बेटी और दामाक के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा था

ये फोटो स्टलिन बेटी सेंटामरई और दामाद सबरीसन के ठिकानों पर पड़े आयकर विभाग के छापे की ही है. द हिंदू की रिपोर्ट के साथ यही फोटो पब्लिश की गई है. द हिंदू ने फोटो का क्रेडिट पत्रकार एम करुणाकरन को दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोटो नं 5

2 अप्रैल को डीएमके प्रमुख एमके स्टलिन की बेटी और दामाक के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा था

रिवर्स सर्च करने से हमें हिंदुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर 11 दिसंबर, 2016 की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में यही फोटो है और फोटो का क्रेडिट न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग ने 5.7 करोड़ रुपए के नए नोट और 90 लाख रुपए के पुराने नोट जब्त किए. साथ में 32 किलो के आभूषण भी जब्त किए गए थे. ये कार्रवाई कर्नाटक के चित्रदुर्ग में हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोटो नं 6

2 अप्रैल को डीएमके प्रमुख एमके स्टलिन की बेटी और दामाक के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा था

कोलाज को रिवर्स सर्च करने से हमें आउटलुक की वेबसाइट पर 2018 में पब्लिश की गई यही तस्वीरें मिलीं. रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु की एक कंसट्रक्शन फर्म से 163 करोड़ रुपए और 100 किलो सोना जब्त किया गया था.

मतलब साफ है- सोशल मीडिया पर डीएमके प्रमुख एमके स्टलिन की बेटी के घर पड़े छापे की घटना से जोड़कर पुरानी तस्वीरें शेयर की जा रही हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×