ADVERTISEMENTREMOVE AD

तारिक फतह ने शेयर किया फेक वीडियो,हरे झंडे को करार दिया पाकिस्तानी

Tarek Fateh shared fake post: सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो, तारिक फतह ने भी शेयर की ये फेक पोस्ट  

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दावा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 9 जून को कनाडाई जर्नलिस्ट और राइटर तारिक फतह ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया. उन्होंने दावा किया कि ये वीडियो तमिलनाडु की एक बाइक रैली का है. इस रैली में पाकिस्तान के झंडे लहराए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वीडियो को ‘सहाजियो’ नाम के एक ट्वीटर यूजर ने भी अपने हैंडल से शेयर किया था, जिसमें दावा किया गया था कि ये वीडियो तमिलनाडु के पलानी तालुके के नेकरापट्टी का है. इतना ही नहीं वीडियो को रमजान के वक्त का बताया गया है.

इस वीडियो को फेसबुक पर भी शेयर किया गया है. 'We-are-Rascals' नाम के एक पेज ने इसे शेयर किया है. इसमें भी दावा किया गया है कि वीडियो तमिलनाडु का है.

Ramzan in TN Palani, Neykarapatti. A clear pattern of provoking, testing the reactions is emerging, pan India.

Posted by We-are-Rascals on Sunday, June 9, 2019
0

दावे में कितनी सच्चाई?

ये दावा कि तमिलनाडु में पाकिस्तान के झंडे लहराए गए हैं, एकदम गलत है. वीडियो में दिखाए गए झंडे पाकिस्तान के नहीं हैं, बल्कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के झंडे हैं.

सच का पता कैसे चला?

द क्विंट, पलानी तालुका के एक पुलिस अधिकारी युवराज के पास पंहुचा. युवराज ने बताया कि वीडियो असल में तमिलनाडु के नेकरापट्टी का ही है, लेकिन उसमे दिख रहे झंडे पाकिस्तान के नहीं है. उन्होंने कहा, "वीडियो नेकरापट्टी का है. ये वीडियो एक जुलूस का है, जो यहां रमजान के दौरान गांव के कोट्टिमन्थई इलाके में आयोजित किया गया था. ये एक वार्षिक कार्यक्रम है और हर साल होता है".

वीडियो में फहराए जा रहे झंडों के बारे में युवराज ने बताया, कि वीडियो में दिखाए गए झंडे पाकिस्तान के नहीं हैं बल्कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के हैं. ध्यान से देखने पर पता चलता है की झंडों पर कोई भी सफेद पट्टी नहीं दिखाई दे रही है, जबकि पाकिस्तान के झंडे में सफेद पट्टी होती है. यही इसे पाकिस्तान के झंडे से अलग बनता है. ये मुस्लिम लीग के झंडे हैं, ना कि पाकिस्तान के. 
 Tarek Fateh  shared fake post: सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा  वीडियो, तारिक फतह ने भी शेयर की ये फेक पोस्ट  
बाएं पाकिस्तानी झंडा और दाएं आईयूएमएल का झंडा 
फोटो : द क्विंट 

वीडियो का एक लंबा वर्जन 5 जून को 'Onion Kalakki' नाम के एक चैनल ने Youtube पर भी अपलोड किया था.

इस चैनल के ब्योरे में में भी यही बताया गया था कि वीडियो में दिखाए गए झंडे पाकिस्तान के झंडे नहीं हैं, बल्कि मुस्लिम लीग के झंडे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×