ADVERTISEMENTREMOVE AD

TIME मैगजीन ने की यूपी सीएम योगी की तारीफ? जानें सच 

जिस आर्टिकल को योगी सरकार की तारीफ बताया जा रहा, वो असल में विज्ञापन है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल और कुछ न्यूज वेबसाइट्स की रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि TIME मैगजीन ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की है. दावा है कि TIME ने कोरोना काल में मुख्यमंत्री के रूप में किए गए योगी आदित्यनाथ के कामों को सराहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

उत्तरप्रदेश बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 8 जनवरी को ट्वीट किया गया - दुनिया भर में बज रहा मुख्‍यमंत्री श्री @myogiadityanath जी का डंका प्रतिष्ठित 'टाइम' मैगजीन ने कोविड-19 को रोकने के प्रभावी प्रबंधन की सराहना की

जिस आर्टिकल को योगी सरकार की तारीफ बताया जा रहा, वो असल में विज्ञापन है
ट्वीट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें 

जी न्यूज, पत्रिका समेत कई न्यूज वेबसाइट की खबर में ये दावा किया गया कि योगी आदित्यनाथ को कोरोना महामारी के दौरान किए गए काम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जिस आर्टिकल को योगी सरकार की तारीफ बताया जा रहा, वो असल में विज्ञापन है
खबर का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें 
जिस आर्टिकल को योगी सरकार की तारीफ बताया जा रहा, वो असल में विज्ञापन है
खबर का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर अक्सर भ्रामक खबरें शेयर करने वाले यूजर ऋषि बागरी ने भी ट्वीटर पर इसी दावे से जुड़ा पोस्ट किया. इस पोस्ट को ट्विटर पर 2,700 से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जिस आर्टिकल को योगी सरकार की तारीफ बताया जा रहा, वो असल में विज्ञापन है
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

TIME मैगजीन के 21 दिसंबर एडिशन में कवर फोटो अमेरिका के चुन गए नए राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की है.  जबकि वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि कवर पर योगी आदित्यनाथ की फोटो है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

21 दिसंबर के एडिशन में एक आर्टिकल हमें मिला, जिसकी हैडिंग है “Hang in there, better times are ahead”.  इसी आर्टिकल की कटिंग सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि टाइम मैगजीन में योगी आदित्यनाथ की तारीफ हुई. आर्टिकल के ऊपर बाईं तरफ लिखा है - “Content from Uttar Pradesh” ( उत्तरप्रदेश से कंटेंट). इसका मतलब है कि ये कंटेंट स्पॉन्सर्ड है.

जिस आर्टिकल को योगी सरकार की तारीफ बताया जा रहा, वो असल में विज्ञापन है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेबकूफ ने ईमेल के जरिए TIME मैगजीन से संपर्क किया. TIME ने जवाब में कहा कि ये कंटेंट पूरी तरह स्पॉन्सर्ड (विज्ञापन ) है. मतलब साफ है कि उत्तरप्रदेश सरकार ने टाइम मैगजीन में विज्ञापन पब्लिश कराया है , जिसे सोशल मीडिया पर योगी सरकार की तारीफ बताया जा रहा है. मैगजीन पर योगी सरकार की तारीफ में कोई आर्टिकल पब्लिश नहीं हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×