हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी फेक न्यूज का दौर जारी रहा. तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) के प्रसाद में मिलावट के दावों से लेकर हरियाणा के चुनावों तक असल खबरों और दावों के बीच भ्रामक खबरें और झूठे दावे भी वायरल होते रहे.
इंटरनेट पर इस हफ्ते वायरल ऐसे ही कुछ भ्रामक या झूठी खबरों का हमने फैक्ट-चेक (Fact-check) किया है और उसे आपके लिए साप्ताहिक क्विज में तब्दील कर दिया है.
क्विंट की फैक्ट चेकिंग टीम 'वेबकूफ' के इस वीकली क्विज के जवाब दीजिए और जानिए कि इस हफ्ते कितनी बार ऐसे गलत और भ्रामक दावों के शिकार हुए आप?
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)