ADVERTISEMENTREMOVE AD

उद्धव ठाकरे ने मुगल शासक औरंगजेब को नहीं कहा शहीद, भ्रामक है दावा

उद्धव ठाकरे औरंगजेब नाम के एक भारतीय सैनिक को शहीद कह रहे थे, जिसकी 2018 में हत्या कर दी गई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र (Maharashtra) के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का 30 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में ठाकरे 'औरंगजेब की तारीफ' करते हुए उसे शहीद कहते हुए दिख रहे हैं.

ये क्लिप ऐसे समय में वायरल हो रही है जब महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट की स्थिति बनी हुई है. ठाकरे और शिवसेना को एकनाथ शिंदे सहित पार्टी के कई विधायकों की बगावत का सामना करना पड़ रहा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि वायरल क्लिप भ्रामक है. असल में वीडियो में ठाकरे औरंगजेब नाम के एक भारतीय सैनिक के बारे में बात कर रहे हैं. औरंगजेब को जून, 2018 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने अगवा किया था और बाद में मार दिया था.

दावा

वीडियो शेयर कर कैप्शन में ठाकरे परिवार पर कटाक्ष किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे ने मुगल शासक औरंगजेब को शहीद कहा है.

उद्धव ठाकरे औरंगजेब नाम के एक भारतीय सैनिक को शहीद कह रहे थे, जिसकी 2018 में हत्या कर दी गई थी.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ये दावा कई दूसरे यूजर्स ने भी किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. दावे से जुड़ी क्वेरी हमारी WhatsApp Tipline पर भी आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वीडियो के ऊपरी दाएं कोने पर मराठी न्यूज चैनल TV9 Marathi का लोगो देखा. वीडियो में नीचे 'TV9 Marathi live'लिखा हुआ भी हमें दिखा.

उद्धव ठाकरे औरंगजेब नाम के एक भारतीय सैनिक को शहीद कह रहे थे, जिसकी 2018 में हत्या कर दी गई थी.

ऊपर दाएं कोने में TV9 Marathi का लोगो देखा जा सकता है

(फोटो: Altered by the Quint)

यहां से क्लू लेकर हमने 'उद्धव ठाकरे औरंगजेब भाषण टीवी 9 मराठी' कीवर्ड का इस्तेमाल कर गूगल पर कीवर्ड सर्च किया.

हमें 8 जून, 2022 को TV9 Marathi के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.

वीडियो के 1 मिनट 47वें सेकेंड से वायरल क्लिप वाले हिस्से को देखा जा सकता है. ठाकरे 1 मिनट 5वें सेकेंड से औरंगजेब नाम के भारतीय सैनिक के बारे में बात करना शुरू करते हैं. इस दौरान वो भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 'हिंदुत्व' वाले विचारों को लेकर उस पर निशाना भी साधते देखे जा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ऐसा ही एक सैनिक अपने देश के लिए लड़ रहा था. उसने कई आतंकवादियों को मार गिराया था क्योंकि वो एक गनमैन था. जब वो घर जा रहा था, तो उसका अपहरण कर लिया गया. कुछ दिनों बाद, उसका क्षत-विक्षत शव मिला. उसका नाम औरंगजेब था जो हमारे देश के लिए शहीद हो गया. अब आप कह रहे हैं कि वो हमारा नहीं है, क्योंकि वो एक मुसलमान है? कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो कौन है. वो हमारे देश के लिए लड़ा और यही हमारे लिए 'हिंदुत्व' है.
उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र सीएम

हमें 8 जून 2022 का TV9 Marathi पर एक आर्टिकल भी मिला. जिसमें ये बताया गया था कि ठाकरे उस भारतीय सैनिक के बारे में बात कर रहे थे जिसकी 2018 में कश्मीर में हत्या कर दी गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राइफलमैन औरंगजेब 4 जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री का हिस्सा थे. उनकी पोस्टिंग शोपियां के शादीमार्ग में एक कैंप में थी. 14 जून 2018 को पुलवामा में आतंकवादियों ने औरंगजेब का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी.

इससे कश्मीर में भारी आक्रोश फैल गया था. बाद में भारतीय सेना ने फरवरी 2019 में हत्या के सिलसिले में 44 राष्ट्रीय राइफल्स के तीन जवानों को हिरासत में लिया था.

मतलब साफ है कि उद्धव ठाकरे के भाषण के एक छोटे से हिस्से को गुमराह करने के लिए शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×