ADVERTISEMENTREMOVE AD

'भारत विरोधी' नारे लगाने वालों के खिलाफ बोलते ये शख्स नहीं हैं उज्जैन के कलेक्टर

वायरल वीडियो 2021 का है, जिसमें BJP विधायक रामेश्वर शर्मा 'भारत विरोधी' नारे लगाने वालों के खिलाफ बोलते दिख रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ''भारत विरोधी'' नारे लगाने वाले लोगों के खिलाफ बोलता नजर आ रहा है.

क्या है दावा: सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वीडियो में दिखने वाला शख्स उज्जैन (Ujjain) का जिला कलेक्टर है.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

हमारी WhatsApp टिपलाइन पर भी वीडियो से जुड़ी क्वेरी आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वायरल वीडियो अगस्त 2021 का है. वीडियो में दिख रहे शख्स उज्जैन के कलेक्टर नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक रामेश्वर शर्मा का है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: कीवर्ड सर्च करने पर हमें ETV Bharat की एक रिपोर्ट मिली. इसमें वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स के विजुअल इस्तेमाल किए गए थे.

  • रिपोर्ट में शख्स की पहचान विधायक रामेश्वर शर्मा के रूप में की गई थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि शर्मा के बयान से राज्य में हड़कंप मच गया है.

  • कई लोगों ने मोहर्रम के मौके पर कथित तौर पर ''भारत विरोधी'' नारे लगाए थे. शर्मा ने इसी घटना पर प्रतिक्रिया दी थी.

  • उन्होंने कहा था कि देश विरोधी नारे लगाने वालों को सरकार कुचल देगी.

उज्जैन के कलेक्टर: उज्जैन जिले की वेबसाइट के मुताबिक, कुमार पुरुषोत्तम वहां के डीएम और कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं.

  • कुमार पुरुषोत्तम की तस्वीर और वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स की तुलना करने पर साफ पता चल रहा है कि दोनों अलग-अलग हैं.

पहले भी शेयर किया जा चुका है ये वीडियो: इस वीडियो को पहले भी कई बार शेयर किया जा चुका है. वेबकूफ टीम ने इस वीडियो की पड़ताल पहले भी की है, जब ये गलत दावा किया जा रहा है कि वीडियो में सीएम हिमंता बिस्वा सरमा दिख रहे हैं. आप हमारी फैक्ट चेक स्टोरी यहां पढ़ सकते हैं.

निष्कर्ष: साफ है कि वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स उज्जैन के कलेक्टर नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×