ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूटकेस में लाश के साथ पकड़े गए शख्स का वीडियो 'लव जिहाद' के झूठे दावे से वायरल

कलियर शरीफ पुलिस ने क्विंट को बताया कि मृतका और आरोपी दोनों एक ही समुदाय से थे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर सूटकेस में एक महिला की लाश के साथ पकड़े गए एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक मुस्लिम शख्स 'अयान' ने उत्तराखंड (Uttarakhand) के कलियर में अपनी हिंदू प्रेमिका की हत्या कर दी.

कुछ यूजर्स ने वीडियो शेयर कर इसे 'लव जिहाद' (Love Jihad) का मामला बताया. बता दें कि इस आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल राइट विंग अक्सर करता रहता है और वो लव जिहाद को मुस्लिमों का एक 'अभियान' बताते हैं, जिसके तहत मुस्लिम हिंदू महिलाओं को प्रेम और विवाह के बहाने जबरन इस्लाम कबूल कराते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हमने पाया कि ये मामला सांप्रदायिक नहीं है. कलियर शरीफ पुलिस एसओ धर्मेंद्र राठी के मुताबिक, मृतका और आरोपी की पहचान रमशा और गुलजेब के रूप में हुई है और दोनों एक ही समुदाय से थे. उन्होंने आगे कहा कि घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं था और दोनों दूर के रिश्तेदार थे.

दावा

वीडियो के साथ किए जा रहे दावे में शख्स का नाम 'अयान' बताया जा रहा है, जिसने कथित रूप से अपनी हिंदू गर्लफ्रैंड की हत्या कर ''उसे सूटकेस में पैक कर दिया'', क्योंकि उसने शादी से इनकार कर दिया था.

कुछ यूजर्स ने इसी दावे के साथ 'लव जिहाद' का जिक्र भी किया.

(नोट: वीडियो की विचलित करने वाली प्रकृति की वजह से हमने इससे जुड़े किसी भी लिंक को स्टोरी में इस्तेमाल नहीं किया है.)

ये दावा फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

कीवर्ड सर्च की मदद से हमने कलियर में हत्या से जुड़ी रिपोर्ट्स चेक कीं. हमें News18 Hindi का एक आर्टिकल मिला, जिसमें आरोपी की तस्वीर का भी इस्तेमाल किया गया था.

रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना उत्तराखंड के पिरान कलियर के एक गेस्ट हाउस में हुई थी, जहां ये कपल ठहरा हुआ था. रिपोर्ट में आरोपी की पहचान गुलबेज के तौर पर की गई थी और बताया गया था कि होटल के कर्मचारियों को तब संदेह हुआ जब वो होटल से बाहर एक सूटकेस लेकर जा रहा था और उसे बमुश्किल उठा पा रहा था.

इसके बाद होटल कर्मचारियों ने गुलबेज को रोककर सूटकेस खोला जिसमें उन्हें महिला की लाश मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया.

Etv Bharat पर पब्लिश रिपोर्ट में मृतका की पहचान रमशा के रूप में की गई है. इसमें एक वीडियो का इस्तेमाल भी किया गया है जिसमें पुलिस को भी देखा जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, गुलबेज ने स्वीकार किया था कि उसने लड़की की हत्या की है. उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि लड़की ने शादी से इनकार कर दिया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट में हरिद्वार (ग्रामीण) एसपी प्रमेंद्र डोभाल के हवाले से लिखा गया है कि उन्होंने रिपोर्टर्स को बताया कि गुलजेब पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या की सजा) के तहत गिरफ्तार किया गया है और लाश बरामदी के साथ कपड़े, चाकू और सूटकेस भी जब्त कर लिया गया है.

क्विंट ने उत्तराखंड के कलिय शरीफ पुलिस स्टेशन के एसओ धर्मेंद्र राठी से संपर्क किया, उन्होंने बताया कि 24 मार्च को हुई हत्या में किसी भी तरह का सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

हमने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है वो सनव्वर नाम के एक शख्स का बेटा है और मृतका की पहचान राशिद की बेटी रमशा के रूप में हुई है. वो दोनों एक ही समुदाय के थे और दूर के रिश्तेदार थे.
एसओ धर्मेंद्र राठी, कलियर शरीफ पुलिस, उत्तराखंड

मतलब साफ है कि उत्तराखंड के कलियर में एक हत्या का विचलित करने वाला वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे से और 'लव जिहाद' का बताकर शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×