ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check: क्रैश गार्ड लगी वंदे भारत एक्सप्रेस की एडिटेड फोटो वायरल

वंदे भारत एक्सप्रेस की ओरिजिनल तस्वीर में कोई भी क्रैश गार्ड लगा नहीं दिख रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के सोशल मीडिया संयोजक वाई सतीश रेड्डी ने वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया.

  • पहली तस्वीर में क्षतिग्रस्त ट्रेन दिख रही है

  • दूसरी में ट्रेन के आगे वाले हिस्से में एक क्रैश गार्ड लगा दिख रहा है.

क्या है दावा? : कोलाज शेयर कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर कटाक्ष किया गया. दावा किया गया कि मवेशियों की वजह से हो रही ज्यादा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए, सत्तारूढ़ पार्टी ने समाधान के तौर पर ट्रेन के आगे वाले हिस्से में क्रैश गार्ड जोड़ा है.

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस फोटो को शेयर कर दावे में लिखा, ''100 समस्याएं, एक समाधान''.

वंदे भारत एक्सप्रेस की ओरिजिनल तस्वीर में कोई भी क्रैश गार्ड लगा नहीं दिख रहा है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है? : ट्रेन की वो फोटो जिसमें आगे के हिस्से में गार्ड लगा दिख रहा है, एडिटेड है. असली फोटो में ऐसा कोई गार्ड नहीं है.

हमने सच का पता कैसे लगाया? : फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें The Hindu का एक आर्टिकल मिला, जिसमें रिपेयर की गई वंदे भारत एक्सप्रेस की ओरिजिनल तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था.

  • 7 अक्टूबर 2022 के आर्टिकल के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के डैमेज हुए नोज कोन यानी आगे का हिस्सा, मुंबई सेंट्रल के कोच केयर सेंटर में रिप्लेस कर दिया गया.

  • आर्टिकल में ये भी बताया गया था कि 6 अक्टूबर को भैंसों के एक झुंड के टकराने से ट्र्रेन का अगला हिस्सा डैमेज हुआ था.

  • वायरल तस्वीर और ओरिजिनल तस्वीर के बीच तुलना से साफ होता है कि ट्रेन के गार्ड को एडिट किया गया है.

वंदे भारत एक्सप्रेस की ओरिजिनल तस्वीर में कोई भी क्रैश गार्ड लगा नहीं दिख रहा है.

बाएं वायरल फोटो,दाएं ओरिजिल फोटो

(फोटो: Altered by The Quint)

0
  • हमें दोनों तस्वीरें प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) के आर्काइव में भी मिलीं.

पहली तस्वीर में दिख रही डैमेज ट्रेन की वजह क्या है? : The Hindu के आर्टिकल के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस में भैंसों का एक झुंड टकरा गया था.

  • ये घटना गुजरात के कंजरी और आनंद स्टेशन के बीच की है.

  • टक्कर में 4 भैंसें मारी गईं थी.

निष्कर्ष: साफ है कि वंदे भारत एक्सप्रेस में आगे लगे क्रैश गार्ड की फोटो एडिटेड है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें