ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या पीएम मोदी ने गुजरात की रैली में दी गाली? जानिए सच

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस समर्थक गौरव पांधी ने रविवार (21 अप्रैल) को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते वक्त असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया.

पांधी ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, ''प्रधानमंत्री यह किस तरह की भाषा है? कुछ और नहीं तो अपनी कुर्सी का सम्मान कीजिए.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पांधी ने अपने दावे के साथ जो वीडियो शेयर किया, उसे द क्विंट की लाइव स्ट्रीमिंग से कैप्चर किया गया था. इसके बाद इस वीडियो को एडिट कर इसके ऊपर टेक्स्ट लिखा गया- मोदी ने कहा 'BC'.

0

आखिर इस दावे का सच क्या है?

गौरव पांधी ने जो वीडियो पोस्ट किया, उसके वायरल होने के बाद कई ट्विटर यूजर ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में गुजराती बोली का इस्तेमाल किया है और उन्होंने अभद्र भाषा नहीं बोली.

सेमू भट्ट के मुताबिक, मोदी ने गुजराती में 'थवान चे तो' बोला था, जिसे एडिट किए गए वीडियो में लूप में चलाकर 'BC' बता दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह वीडियो क्विंट का नहीं है

वायरल हो रहे वीडियो को द क्विंट की लाइव स्ट्रीमिंग से कैप्चर किए जाने के बाद एडिट किया गया. इस दौरान वीडियो के ऊपर अलग से टेक्स्ट भी जोड़ दिया गया. द क्विंट ने उन सोशल मीडिया पोर्टल से शिकायत की है, जिन्होंने इस अवैध वीडियो को पोस्ट किए जाने की अनुमति दी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×