ADVERTISEMENT

पश्चिम बंगाल का नहीं है पथराव करते BJP कार्यकर्ताओं का ये वीडियो

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि वीडियो तेलंगाना में बीजेपी कार्यकर्ताओं के  पथराव का है 

Updated
पश्चिम बंगाल का नहीं है पथराव करते BJP कार्यकर्ताओं का ये वीडियो
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में कुछ बीजेपी नेताओं ने पथराव किया. वीडियो में कुछ लोग एक घर पर पत्थर बरसाते भी दिख रहे हैं. वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि वीडियो पश्चिम बंगाल नहीं बल्कि तेलंगाना का है. जहां तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता और विधायक चल्ला धर्मा रेड्डी के वारंगल स्थित घर पर कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पथराव किया था.

दावा

वीडियो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - अगर किसान दिल्ली में दंगा फैला रहे है, तो क्या भाजपा बंगाल में शांति की स्थापना करने पर लगी हुई है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें 
सोर्स : स्क्रीनशॉट / फेसबुक
ADVERTISEMENT
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें 
सोर्स : स्क्रीनशॉट / फेसबुक
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर एक गाड़ी पर वारंगल पुलिस लिखा देखा जा सकता है. वारंगल पश्चिम बंगाल नहीं बल्कि तेलंगाना राज्य का एक शहर है.

ADVERTISEMENT

वीडियो में पथराव कर रहे लोग बीजेपी का गमछा पहने देखे जा सकते हैं, इससे क्लू लेकर हमने अलग-अलग कीवर्ड्स सर्च कर वारंगल से जुड़ी ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स सर्च करनी शुरू की, जिनसे बीजेपी नेताओं द्वारा घर पर पथराव किए जाने की पुष्टि होती हो.

ADVERTISEMENT

सर्च रिजल्ट में हमारे सामने Latestly के यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई एक वीडियो रिपोर्ट आई. 2 फरवरी, 2021 की इस रिपोर्ट में वही वीडियो है, जिसे पश्चिम बंगाल का बताकर शेयर किया जा रहा है. डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, 31 जनवरी को बीजेपी के 39 कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता और विधायक चल्ला धर्मा रेड्डी के घर पर पथराव किया था.

ADVERTISEMENT

इंडियन एक्सप्रेस पर भी इस मामले से जुड़ी रिपोर्ट है. रिपोर्ट के साथ दी गई फोटो को वायरल वीडियो के विजुुअल्स से मिलाने पर साफ हो रहा है कि ये एक ही घटना के हैं. रिपोर्ट के मुताबिक चल्ला धर्मा रेड्डी ने बीजेपी नेताओं पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वे राम का इस्तेमाल अपने राजनीतिक हित के लिए कर रहे हैं. इसके बाद कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वारंगल के हनमकोंडा में स्थित रेड्डी के घर पर कुर्सियों और पत्थरों से हमला कर दिया.

ADVERTISEMENT
सफेद कपड़ों में कंधे पर भगवा गमछा डाले ये शख्स इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में भी है और वायरल वीडियो में भी. 
फोटो : Altered by Quint Hindi
ADVERTISEMENT
नीले रंग की शर्ट पहने ये शख्स इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में भी है और वायरल वीडियो में भी.
फोटो : Altered by Quint Hindi

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में भी यही विजुअल देखे जा सकते हैं.

ADVERTISEMENT

हमने वारंगल के हनमकोंडा थाने के एसएचओ चंद्रशेखऱ से भी संपर्क किया. चंद्रशेखर ने ये पुष्टि की कि वायरल वीडियो वारंगल का ही है. उन्होंने वेबकूफ को बताया कि 31 जनवरी को कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधायक चल्ला धर्मा रेड्डी के घर पर पथराव किया था. आरोपियों को 1 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था.

ADVERTISEMENT

मतलब साफ है कि पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा वीडियो असल में हैदराबाद के वारंगल का है. ये सच है कि वायरल वीडियो में बीजेपी के कार्यकर्ता ही हैं, लेकिन घटना को किसी अन्य राज्य का बताकर भ्रामक दावा किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×